उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

'समाज रत्न सम्मान' से 18 लोगों को किया गया सम्मानित

राजधानी के एसआर इंस्टिट्यूट, बख्शी का तालाब में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इस मौके पर 18 लोगों को समाज रत्न सम्मान से सम्मानित किया गया. इसके साथ ही विभिन्न क्षेत्रों में आगे बढ़ रही कुछ बालिकाओं को भी सुकन्या शक्ति सम्मान से सम्मानित किया गया.

By

Published : Jan 23, 2021, 9:07 PM IST

honor ceremony organized in bkt
समाज रत्न सम्मान से लोगों को किया गया सम्मानित.

लखनऊ : सृजन फाउंडेशन द्वारा उत्तर प्रदेश दिवस एवं राष्ट्रीय बालिका दिवस के उपलक्ष्य में एस आर इंस्टिट्यूट, बक्शी का तालाब, लखनऊ में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में संस्था द्वारा विभिन्न जिलों से सामाजिक कार्यों में संलग्न लोगों को 'समाज रत्न सम्मान' से 18 लोगों को सम्मानित किया गया.

सम्मानित बालिकाएं.
मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष दयाशंकर सिंह एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में जिलाध्यक्ष भाजपा लखनऊ श्रीकृष्ण लोधी, क्षेत्राधिकारी बख्शी का तालाब डॉ हृदेश कठेरिया, सीएमडी ड्रीम्ज ग्रुप समीर शेख उपस्थित रहे. कार्यक्रम की अध्यक्षता चेयरमैन एस आर ग्रुप एवं सृजन फाउंडेशन संरक्षक पवन सिंह चौहान द्वारा की गई.
संस्था अध्यक्ष डॉ अमित सक्सेना ने बताया कि संस्था सृजन फाउंडेशन विगत 2016 से उत्तर प्रदेश दिवस का आयोजन करती आ रही है. बालिका दिवस के उपलक्ष्य में वहां उपस्थित 400 बालिकाओं को 'हिम्मत' सेनेटरी पैड्स भी दिए गए. साथ ही विभिन्न क्षेत्रों में आगे बढ़ रही कुछ बालिकाओं को भी सुकन्या शक्ति सम्मान से सम्मानित किया गया.
कार्यक्रम में संस्था सचिव अरुण प्रताप सिंह, मनोज सिंह चौहान, डॉ अर्चना सक्सेना, सुमित कुमार भौमिक, स्वाति जैन, मोहित कुमार श्रीवास्तव, मीथिका द्विवेदी, रश्मि पांडेय, रोमा श्रीवास्तव, कुमार विक्रांत, अमन, आदित्य, अजीत कुशवाहा आदि उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details