मंत्री चेतन चौहन का बयान, कहा- बेरोजगार नहीं होगा कोई होमगार्ड - मंत्री चेतन चौहन का होमगार्ड मामले में बयान
उत्तर प्रदेश में 25 हजार होमगार्डों के निकालने के मामले में होमगार्ड मंत्री का बयान आया है. उन्होंने कहा कि किसी भी होमगार्ड को निकाला नहीं जाएगा. पुलिस विभाग के तय बजट सीमा में ही होमगार्डों को कार्य दिया जाएगा.
होमगार्ड मंत्री चेतन चौहन
लखनऊ:उत्तर प्रदेश में 25 हजार होमगर्डों को निकालने की खबर के बाद खलबली मच गई थी. वहीं इस मामले में होमगार्ड मंत्री चेतन चौहन ने बयान जारी किया है. उन्होंने कहा कि किसी भी होमगार्ड को निकाला नहीं जाएगा. पुलिस विभाग के तय बजट सीमा में ही होमगार्डों को कार्य दिया जाएगा. ड्यूटी रोस्टर में बदलाव किया जाएगा. उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग को 35 फीसदी ड्यूटी कम करने का सुझाव भेजा गया.