उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: गृहकर विभाग की कार्रवाई, कप कारखाने समेत तीन इमारतों को किया सील - लखनऊ समाचार

यूपी की राजधानी लखनऊ में बुधवार को नगर निगम के गृहकर विभाग ने पेपर कप कारखाने समेत तीन इमारतों को सील कर दिया. नगर निगम ने यह कार्रवाई गृहकर की राशि न चुकाने पर की.

गृहकर विभाग की कार्रवाई
गृहकर विभाग की कार्रवाई

By

Published : Oct 2, 2020, 3:55 AM IST

लखनऊ:इन दिनों राजधानी में गृहकर बकाये को लेकर नगर निगम अभियान चला रहा है. बुधवार को भी नगर निगम की यह कार्रवाई चालू रही. बुधवार को राजधानी के अलग-अलग जोनों में अभियान चलाते हुए गृहकर विभाग के दस्ते ने पेपर के कप बनाने वाले कारखाने समेत तीन भवनों को सील कर दिया.

सीलिंग की कार्रवाई के दौरान भवन स्वामी के समर्थकों ने नगर निगम की कार्रवाई का विरोध किया. विरोध करते हुए इन लोगों ने कार्रवाई रोकने की भी कोशिश की, लेकिन दस्ते के साथ मौजूद पुलिस बल और प्रवर्तन दस्ते की टीम ने विरोध कर रहे लोगों को हटाया. इसके बाद नगर निगम राजस्व टीम ने समस्त भवनों को सील करने की कार्रवाई की.

जोन चार के जोनल अधिकारी सुजीत श्रीवास्तव ने बताया की फैजाबाद रोड पर भवन संख्या 624 डी/32सीसी पर 41,84,144 रुपये तथा भवन संख्या 624एफ/042 पर 11,49,183 रुपये गृहकर बकाया था. कई बार चेतावनी जारी करने के बावजूद भी भवन स्वामियों द्वारा गृहकर जमा नहीं किया जा रहा था, जिसके पश्चात बुधवार को टीम कार्रवाई करने पहुंची थी. बिल्डिंग स्वामियों को मौके पर भी टैक्स चुकाने का मौका दिया गया, लेकिन लोगों ने टैक्स नहीं दिया. इसके पश्चात कर अधीक्षक राजेन्द्र पाल ने इन्हें सील करा दिया.

इसके अतिरिक्त बकाया गृहकर के चलते जोनल अधिकारी जोन अम्बी बिष्ट ने बालागंज में भूखण्ड सं या441 एन एन/453 पर चल रहे पेपर कप बनाने के कारखाने को सील कराया. इस पर 9,56,740 रुपये गृहकर बकाया था. अभियान में कर अधीक्षक चंद्र शेखर यादव, संतोष शर्मा, राजस्व निरीक्षक सहित बाकी स्टॉफ भी मौजूद रहा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details