लखनऊ:उत्तर प्रदेश राजभवन को टीएसपीसी नक्सली संगठन की ओर से दी गई धमकी के मामले को गृह विभाग ने गंभीरता से लिया है. अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने राजभवन को दी गई धमकी मामले में डीजीपी ओपी सिंह, डीजी इंटेलिजेंस व एडीजी सिक्योरिटी को पत्र लिखा है. इस मामले को संज्ञान में लेकर जांचकर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. अवनीश अवस्थी ने बुधवार तक जांच करके स्थिति को समझने व तत्काल प्रभाव से उचित कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.
राजभवन को धमकी भरा पत्र मिलने के बाद अपर मुख्य सचिव राजभवन हेमंत राव ने गृह विभाग को इसकी जानकारी उपलब्ध कराई. जानकारी उपलब्ध कराने के साथ घटना के संदर्भ में आवश्यक कार्रवाई के लिए भी कहा था, जिसके बाद अपर प्रमुख सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने राजभवन को भेजे गए धमकी भरे पत्र की जांच के निर्देश दिए हैं.
राजभवन धमकी मामले में गृह विभाग ने लिखा पत्र, DGP और DG इंटेलिजेंस को दिए निर्देश
राजधानी लखनऊ स्थित राजभवन को डायनामाइट से उड़ाने की धमकी मामले में गृह विभाग ने गंभीरता से लिया है. इसको लेकर अपर मुख्य सचिव गृह डीजीपी ओपी सिंह, डीजी इंटेलिजेंस व एडीजी सिक्योरिटी को पत्र लिखकर जांचकर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.
ये भी पढ़ें- यूपी राजभवन को डायनामाइट से उड़ाने की धमकी, TSPC झारखंड ने भेजी चिट्ठी
राजभवन को टीएसपीसी नक्सली संगठन के नाम से एक पत्र मिला था, जिसमें 10 दिन के अंदर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल को राजभवन छोड़कर जाने की बात कही थी. पत्र में लिखा था कि अगर 10 दिन में राज्यपाल राजभवन छोड़कर नहीं जाती हैं तो राजभवन को डायनामाइट से उड़ा दिया जाएगा. पत्र मिलने के बाद राजभवन ने इसके बारे में गृह विभाग को अवगत कराया, जिसके बाद गृह विभाग ने उत्तर प्रदेश के डीजीपी, एडीजी, सुरक्षा डीजी इंटेलिजेंस को मामले को गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई के लिए निर्देशित किया है.