लखनऊ :करीब 10 साल से लखनऊ के कई इलाकों को समझते हुए बनाए गए कुकरैल फ्लाईओवर का निर्माण अब पूरा हो चुका है. देश के गृहमंत्री राजनाथ सिंह केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के साथ इस फ्लाईओवर की शुरुआत 7 मार्च को करने वाले हैं. इसके चालू होने से लखनऊ के कई इलाकों की जनता को जाम राहत मिलेगी.
कुकरैल फ्लाईओवर का निर्माण पूरा. गृहमंत्री राजनाथ सिंह केंद्रीय भूतल एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ 7 मार्च को तमाम योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करने वाले हैं. मुख्य रूप से कुकरैल फ्लाईओवर का लोकार्पण करेंगे जो पिछले 10 सालों से फंसा हुआ पड़ा था. सेना के विवाद के चलते फ्लाईओवर चालू नहीं हो पा रहा था. देश में नरेंद्र मोदी की सरकार बनी और यह समस्या स्थानीय सांसद होने के नाते गृहमंत्री राजनाथ सिंह के पास पहुंची तो उन्होंने पूरी तरह से निर्माण की क्लीयरेंस दिलाने में अहम भूमिका निभाई. इसके बाद इस पूरे ओवरब्रिज का निर्माण जल्द से जल्द हो गया.
मुख्य रूप से पेपर मिल कॉलोनी निशातगंज गोल मार्केट से लेकर खुर्रम नगर तक का जाम इस फ्लाईओवर के शुरू होने से कम हो जाएगा. फिलहाल खुर्रम नगर से पेपर मिल कॉलोनी तक रोजाना करीब लाखों वाहनों का आगमन होता है. जिसमें से ज्यादातर इस रुटपर डाइवर्ट हो सकेंगे. इससे लखनऊ के लोगों को जाम से काफी राहत मिलेगी.
केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह के प्रतिनिधि पूर्व आईएएस दिवाकर त्रिपाठी ने ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा कि गृहमंत्री राजनाथ सिंह 7 मार्च को कुकरेल फ्लाईओवर का शुभारंभ करने वाले हैं. इस 5 किलोमीटर लंबे फ्लाईओवर के शुरू होने से लखनऊ के लोगों को काफी राहत मिल सकेगी. इसके अलावा भी राजनाथ सिंह और केंद्रीय भूतल एवं सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी लखनऊ के विकास से जुड़ी तमाम सारी योजनाओं और परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे. इनमें मुख्य रूप से आउटर रिंग रोड सिक्स लेन जो कई इलाकों से गुजरते हुए रिंग रोड को टच करेगी.