लखनऊ: राजधानी लखनऊ से भाजपा प्रत्याशी और गृहमंत्री राजनाथ सिंह मंगलवार को अपना नामांकन दाखिल करेंगे. नामांकन से पहले भाजपा मुख्यालय से राजनाथ सिंह का रोड शो राजधानी की सड़कों पर हुंकार भर रहा है.
शुरू हुआ राजनाथ सिंह का रोड शो, राजधानी की सड़कों पर उमड़ा जनसैलाब - राजनाथ करेंगे नामांकन
गृहमंत्री राजनाथ सिंह मंगलवार को लखनऊ लोकसभा क्षेत्र से अपना नामांकन दाखिल करेंगे. नामांकन दाखिल करने से पहले राजधानी की सड़कों पर राजनाथ सिंह का रोड निकल रहा है, जिसमें भारी सख्या में जनता का जनसैलाब उमड़ पड़ा है.
दरअसल, गृहमंत्री राजनाथ सिंह मंगलवार को राजधानी लखनऊ लोकसभा क्षेत्र से अपना नामांकन दाखिल करने पहुंचे हैं. नामांकन दाखिल करने से पहले राजनाथ सिंह ने हनुमान सेतु पहुंचकर बजरंगबली का आर्शीवाद लिया. इसके बाद राजनाथ सिंह भाजपा मुख्यालय पहुंचे, जहां कार्यकर्ताओं से मुलाकात करने के बाद राजनाथ सिंह का रोड शो शुरू हुआ.
भाजपा मुख्यालय से शुरू हुआ रोड शो जिलाधिकारी कार्यालय खत्म होगा, जहां जिलाधिकारी कार्यलय में राजनाथ सिंह अपना नामांकन दाखिल करेंगे. राजनाथ सिंह के रोड शो के रथ पर बीजेपी नेता कलराज मिश्रा, महेंद्र नाथ पांडे, डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा, केशव प्रसाद मौर्य और सुधांशु त्रिवेदी सहित कई नेता रथ पर सवार हैं. वहीं जेडीयू के वरिष्ठ नेता केसी त्यागी भी राजनाथ सिंह के साथ रोड शो में मौजूद हैं.
राजनाथ सिंह यूपी भाजपा मुख्यालय से निकलकर हजरतगंज चौराहे, लालबाग होते हुए जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचेंगे. इस बीच रास्ते में कार्यकर्ताओं का जनसैलाब उमड़ा हुआ है. जगह-जगह राजनाथ सिंह कार्यकर्ताओं पर पुष्प वर्षा और फूलों की माला से उनका स्वागत कर रहे हैं. राजनाथ सिंह और उनके स्वागत के लिए कार्यकर्ताओं का जनसैलाब नजर आ रहा है. राजनाथ सिंह के स्वागत के लिए कोई शहनाई बजा जा रहा है तो कोई छत से फूलों की वर्षा करने का इंतजार कर रहा है.
बता दें कि लोकसभा चुनाव में नामांकन का आज आखिरी दिन है. 16 अप्रैल के दिन राजनाथ सिंह नामांकन कराने के लिए लखनऊ में है. इस मौके पर भाजपा समर्थकों ने बीजेपी कार्यालय से हजरतगंज चौराहे, हजरतगंज चौराहे से हलवासिया चौराहे, हलवासिया चौराहे से परिवर्तन चौराहे होते हुए कलेक्ट्रेट ऑफिस तक जगह-जगह स्टाॅल लगा रखे हैं. इस सबके बीच भारी संख्या में व्यापारी भी उनके स्वागत करने को इंतजार कर रहे हैं. राजनाथ सिंह के समर्थकों का कहना है कि उनके स्वागत के लिए भारी संख्या में लोग सुबह से ही मौजूद हैं. इस बार उनकी जीत रिकार्ड मतों से होगी.