लखनऊ: गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने गोमती नगर स्थित पत्रकारपुरम में सोमवार देर रात एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने नरेंद्र मोदी सरकार में नक्सलवाद की समस्या को समाप्त करने में बड़ी सफलता हासिल करने की बात कही. उन्होंने कहा कि 2022 तक देश की धरती से नक्सलवाद की समस्या को पूरी तरह समाप्त कर दिया जाएगा.
- गृहमंत्री ने कहा कि जब वह प्रदेश के मुख्यमंत्री थे, तब उन्होंने चंदौली, सोनभद्र जैसे नक्सल प्रभावित जिलों में बड़े ऑपरेशन चलाकर नक्सलवाद की समस्या को जड़ से समाप्त करने का काम किया था.
- देश के कई राज्यों में भी नक्सलवाद की समस्याओं से निजात दिलाने में सफलता हासिल की गई है.
- 2022 तक भारत को नक्सलवाद की समस्या से पूरी तरह मुक्त कर दिया जाएगा.