लखनऊ: देश के गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने रविवार को फैजाबाद रोड स्थित एक सभागार में जन सभा को संबोधित किया. गृहमंत्री ने कहा कि मुझे तो आश्चर्य होता है कि राजनीतिक दलों की तरफ से राष्ट्रदोह कानुन समाप्त करने की बात कही जा रही है.
राष्ट्रद्रोह के कानून को और सख्त बनाएंगे : राजनाथ सिंह - लखनऊ न्यूज
लखनऊ में फैजाबाद रोड स्थित एक सभागार में जनसभा संबोधित करने गृहमंत्री राजनाथ सिंह पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने कहो कि राष्ट्रदोह के कानून को और सख्त बनाएंगे और इसको समाप्त करने की वकालत करने वाले लोगों को सबक सिखाने का काम देश की जनता करेगी.
![राष्ट्रद्रोह के कानून को और सख्त बनाएंगे : राजनाथ सिंह](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-3133360-thumbnail-3x2-image.jpg)
गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने जनसभा को किया संबोधित.
गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने जनसभा को किया संबोधित.
राजनाथ सिंह ने कहा कि यह दुर्भाग्य है कि एक राजनीतिक दल के अध्यक्ष ने पीएम मोदी को चोर कहा है इससे ज्यादा और क्या आश्चर्यचकित करने वाली बात क्या होगी. मोदी सरकार बनने के बाद से भारत का मस्तक ऊंचा हुआ है और देश विकास की राह पर तेजी से अग्रसर हुआ है अंतरराष्ट्रीय जगत में भारत का मान सम्मान बड़ा है.