लखनऊ:गृहमंत्री अमित शाह एनसीआर में कोरोना संक्रमण की स्थिति और उससे बचाव को लेकर सरकार की तरफ से चलाए जा रहे अभियान की समीक्षा करेंगे. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होने वाली इस बैठक में सीएम योगी आदित्यनाथ भी शामिल होंगे.
NCR में कोविड मैनेजमेंट पर गृहमंत्री के साथ CM योगी की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग - लखनऊ खबर
एनसीआर में कोरोना वायरस संक्रमण की समीक्षा और बचाव के लिए गुरुवार को गृहमंत्री अमित शाह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग करेंगे. शाम 4:30 बजे होने वाली वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान प्रदेश सरकार के कई मंत्री और अधिकारी मौजूद रहेंगे.
इससे पहले गृह मंत्री शाह कोरोना संक्रमण को रोकने और संक्रमित मरीजों को इलाज मुहैया कराने को लेकर दिल्ली में कोविड मैनेजमेंट संभाल चुके हैं. दिल्ली के बाद अमित शाह राष्ट्रीय राजधानी से सटे क्षेत्रों में कोविड मैनेजमेंट करने जा रहे हैं.
हालांकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी योगी सरकार की कोविड मैनेजमेंट की तारीफ कर चुके हैं. उत्तर प्रदेश के मेरठ, गाजियाबाद जैसे जिलों में अभी भी कोविड संक्रमण का खतरा बना हुआ है. इसी को लेकर अमित शाह सीएम योगी के साथ गुरुवार की शाम 4:30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग करेंगे.
इस वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह, चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश खन्ना, अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी के अलावा चिकित्सा शिक्षा और स्वास्थ्य विभाग के दोनों प्रमुख सचिव मौजूद रहेंगे.