लखनऊ:मैनपुरी की करहल विधानसभा सीट पर जहां से सपा प्रमुख अखिलेश यादव चुनाव लड़ रहे हैं. वहां भारतीय जनता पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह जनसभा के माध्यम से गुरुवार उनको चुनौती देंगे. गृहमंत्री अमित शाह बीजेपी प्रत्याशी एसपी बघेल के समर्थन में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे. जिसके बाद गुरुवार की शाम अमित शाह लखनऊ में भारतीय जनता पार्टी के आला पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. जिसमें बचे हुए सभी 5 चरणों के चुनाव के संबंधित रणनीति पर विचार विमर्श किया जाएगा. इस दौरान अमित शाह भाजपा नेताओं को कुछ जरूरी निर्देश भी दे सकते हैं, जिनके जरिए खास तौर पर करहल विधानसभा सीट पर अखिलेश यादव को घेरा जा सके.
गौरतलब है कि अगले चरण में मैनपुरी की करहल विधानसभा सीट पर भी चुनाव होना है. यह वही चुनाव क्षेत्र है जहां से समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं. इस सीट पर भारतीय जनता पार्टी ने केंद्रीय मंत्री एसपी बघेल को उतारा है. बघेल का आरोप है कि वह लगातार समाजवादी पार्टी के लोग उन पर हमला करने का प्रयास कर रहे हैं. ऐसी ही एक घटना की एफआईआर भी दर्ज की गई है. जिसके बाद में अब भाजपा नेतृत्व को यह महसूस हो रहा है कि कहीं न कहीं करहल विधानसभा सीट पर अखिलेश यादव को इस चरण में घेरा जा सकता है. इसलिए खुद अमित शाह मैदान में उतर रहे हैं.