लखनऊ: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) आगामी विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election 2022) को लेकर सक्रिय हो चुका है. आगामी 17, 18 और 19 दिसंबर को सहकारिता भवन में सहकार भारती का राष्ट्रीय अधिवेशन होगा. इस अधिवेशन में केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह 19 दिसंबर को बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहेंगे. विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर अमित शाह का राजधानी लखनऊ में यह पहला बड़ा संबोधन होगा.
उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव हो या किसी भी राज्य में चुनाव जहां भारतीय जनता पार्टी सक्रिय है, वहां पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ चुनाव अभियान में अंदरखाने अहम भूमिका निभाता है. 2022 विधानसभा चुनाव के मौके पर भी आरएसएस ने सक्रियता दिखानी शुरू कर दी है.
आजादी के अमृत महोत्सव से संबंधित आयोजनों से आरएसएस ने इस अभियान की शुरुआत की हुई है जिससे प्रदेश में राष्ट्रीयता के भाव का संचार किया जा रहा है. यह नीति कहीं न कहीं भाजपा के एजेंडे को मजबूत करने में मदद कर रही है.
इसके साथ ही 17 से 23 दिसंबर तक लखनऊ में स्वदेशी जागरण मंच का बड़ा मेला भी आयोजित किया जा रहा है यह मेला भी आरएसएस के विभिन्न आयोजनों में से एक है मगर सबसे बड़ा आयोजन सहकार भारती का तीन दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन होगा. गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में हजारों की संख्या में सहकारी समितियां संचालित हैं. इनसे लाखों लोग जुड़े हुए हैं. इसी के जरिए चुनावी एजेंडे को अमली जामा पहनाया जा रहा है.