उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक में अमित शाह बोले, सीएम योगी ने अरसे बाद यूपी में लागू की कानून व्यवस्था - Amit Shah praised cm Yogi

भोपाल में हुई भाजपा मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक गृहमंत्री अमित शाह ने सीएम योगी आदित्यनाथ की तारीफ की. उन्होंने कहा कि लंबे अरसे बाद यूपी में कानून व्यवस्था लागू की.

मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक
मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक

By

Published : Aug 22, 2022, 7:06 PM IST

Updated : Aug 22, 2022, 7:11 PM IST

लखनऊ: भाजपा मध्य क्षेत्रीय परिषद की 23वीं बैठक (BJP meeting of Central Zonal Council) में केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) ने सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) की प्रशंसा की. उन्होंने कहा कि योगी ने यूपी में कानून व्यवस्था को लंबे अरसे के बाद लागू करने का कार्य किया है. पूरी मशीनरी का अराजनीतिकरण कर बहुत अच्छे से संभाला है.

बैठक में नहीं पहुंच सके सीएम योगीःभोपाल में सोमवार को संपन्न हुई बैठक में अमित शाह ने कहा कि यूपी ने सालों से लंबित सिंचाई की परियोजनाओं को पूरा किया, उनकी क्षमताओं का विस्तार किया और नई योजनाओं को शुरू किया है. इंफ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्र में भी यूपी ने कई रोड, पुल और पुलिया बनाकर पूरे प्रदेश को जोड़ा है. बैठक में खराब मौसम के कारण सीएम योगी नहीं पहुंच सके, लेकिन उन्होंने वर्चुअली बैठक को संबोधित किया. बैठक में तीन मुद्दों को छोड़कर बाकी सभी मुद्दों का समाधान हुआ. बैठक में यह तय किया गया कि अगली बैठक ऋषिकेश में होगी और हर राज्य की ओर से किए गए अपने तीन सफल कार्यों का 10 मिनट का प्रस्तुतिकरण होगा, ताकि अच्छे कार्यों का लाभ दूसरे राज्य भी ले सकें. अमित शाह ने कहा कि यूपी में डिफेंस कारिडोर में भी बहुत कार्य हुआ है.

भोपाल में हुई भाजपा मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक

राज्यों ने पीएम मोदी के टीम इंडिया के कांसेप्ट को जमीन पर उताराःअमित शाह ने कहा कि एक जमाना था जब यह चारों राज्य (मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और छत्तीसगढ़) बीमारू राज्यों की श्रेणी में आते थे. यह हमारे लिए हर्ष का विषय है कि अब चारों राज्य इस श्रेणी से बाहर आ चुके हैं.उन्होंने कहा कि सभी मुख्यमंत्रियों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से बधाई देना चाहता हूं कि आपने पीएम मोदी के टीम इंडिया के कांसेप्ट को जमीन पर उतारने का कार्य अपने अपने राज्य में किया है. मध्य क्षेत्रीय परिषद की पिछली बैठक में 30 में से 26 मुद्दों का समाधान किया है. स्थायी समिति की 14वीं बैठक में 54 मुद्दों में से 35 मुद्दे बैठक में आने से पहले ही हल किए जा चुके हैं. उन्होंने सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से कहा कि महिलाओं और बच्चों के खिलाफ अपराध के मामले हमारी प्राथमिकता होने चाहिए. इस बारे में मुख्य सचिव स्तर से निरंतर समीक्षा होनी चाहिए.

इसे भी पढ़ें-केशव मौर्य ने सही कहा, संगठन सरकार से बड़ा है : स्वतंत्र देव सिंह

सीएम योगी ने भी की शाह की तारीफःमुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक में केंद्रीय मंत्री अमित शाह की तारीफ करते हुए कहा कि आपके नेतृत्व में देश में आंतरिक सुरक्षा आज अपने बेहतरीन स्थिति की ओर बढ़ रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के टीम इंडिया के विजन से देश में सहकारी संघवाद की अवधारणा साकार हो रही है. इसकी एक अभिव्यक्ति ही क्षेत्रीय परिषद है. सहकारी संघवाद का सबसे बड़ा उदाहरण सबसे बड़ी महामारी कोरोना के प्रबंधन में देखने को मिला.देश की 135 करोड़ की आबादी को वैश्विक महामारी से बचाने के लिए किए गए प्रयास अत्यंत सराहनीय रहे हैं और इसकी पूरी दुनिया ने सराहना की है.

आध्यात्मिक और सांस्कृतिक विरासत को मजबूती के साथ आगे बढ़ायाःयोगी सीएम योगी ने कहा कि यूपी ने अपनी पहचान को पुर्नस्थापित करने के लिए जो कदम बढ़ाए हैं, उनमें प्रमुख रूप से प्रदेश के अंदर सुरक्षा का माहौल बनाकर विकास की पटरी को पुर्नस्थापित करने के कार्यक्रम हैं. उत्तर प्रदेश में आध्यात्मिक और सांस्कृतिक विरासत को मजबूती के साथ आगे बढ़ाने के कार्यक्रम किए जा रहे हैं.पीएम मोदी के देश को पांच ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी बनाने के संकल्प के लिए यूपी ने एक ट्रिलियन डॉलर अर्थव्यवस्था बनाने की कार्रवाई शुरु कर दी है और हमारा विश्वास है कि हम इसमें सफल होंगे.

यूपी की वन डिस्ट्रिक्ट, वन प्रोडक्ट की सर्वत्र सराहना हुईःसीएम सीएम योगी ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत के लक्ष्य के लिए यूपी की वन डिस्ट्रिक्ट, वन प्रोडक्ट की सर्वत्र सराहना हुई.अपने परंपरागत उद्यम को आगे बढ़ाने के साथ हमने तय किया है कि स्थानीय उत्पाद को जेम पोर्टल के माध्यम से अनिवार्य रूप से आगे बढ़ा रहे हैं.सीएम योगी ने गोवंश से संबंधित लंपी डिजिज, गो तस्करी और युवा पीढ़ी को बर्बाद कर रहे ड्रग कारोबार पर प्रभावी रोकथाम की भी बात की.

Last Updated : Aug 22, 2022, 7:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details