लखनऊ: भाजपा मध्य क्षेत्रीय परिषद की 23वीं बैठक (BJP meeting of Central Zonal Council) में केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) ने सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) की प्रशंसा की. उन्होंने कहा कि योगी ने यूपी में कानून व्यवस्था को लंबे अरसे के बाद लागू करने का कार्य किया है. पूरी मशीनरी का अराजनीतिकरण कर बहुत अच्छे से संभाला है.
बैठक में नहीं पहुंच सके सीएम योगीःभोपाल में सोमवार को संपन्न हुई बैठक में अमित शाह ने कहा कि यूपी ने सालों से लंबित सिंचाई की परियोजनाओं को पूरा किया, उनकी क्षमताओं का विस्तार किया और नई योजनाओं को शुरू किया है. इंफ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्र में भी यूपी ने कई रोड, पुल और पुलिया बनाकर पूरे प्रदेश को जोड़ा है. बैठक में खराब मौसम के कारण सीएम योगी नहीं पहुंच सके, लेकिन उन्होंने वर्चुअली बैठक को संबोधित किया. बैठक में तीन मुद्दों को छोड़कर बाकी सभी मुद्दों का समाधान हुआ. बैठक में यह तय किया गया कि अगली बैठक ऋषिकेश में होगी और हर राज्य की ओर से किए गए अपने तीन सफल कार्यों का 10 मिनट का प्रस्तुतिकरण होगा, ताकि अच्छे कार्यों का लाभ दूसरे राज्य भी ले सकें. अमित शाह ने कहा कि यूपी में डिफेंस कारिडोर में भी बहुत कार्य हुआ है.
राज्यों ने पीएम मोदी के टीम इंडिया के कांसेप्ट को जमीन पर उताराःअमित शाह ने कहा कि एक जमाना था जब यह चारों राज्य (मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और छत्तीसगढ़) बीमारू राज्यों की श्रेणी में आते थे. यह हमारे लिए हर्ष का विषय है कि अब चारों राज्य इस श्रेणी से बाहर आ चुके हैं.उन्होंने कहा कि सभी मुख्यमंत्रियों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से बधाई देना चाहता हूं कि आपने पीएम मोदी के टीम इंडिया के कांसेप्ट को जमीन पर उतारने का कार्य अपने अपने राज्य में किया है. मध्य क्षेत्रीय परिषद की पिछली बैठक में 30 में से 26 मुद्दों का समाधान किया है. स्थायी समिति की 14वीं बैठक में 54 मुद्दों में से 35 मुद्दे बैठक में आने से पहले ही हल किए जा चुके हैं. उन्होंने सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से कहा कि महिलाओं और बच्चों के खिलाफ अपराध के मामले हमारी प्राथमिकता होने चाहिए. इस बारे में मुख्य सचिव स्तर से निरंतर समीक्षा होनी चाहिए.