उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ : गृहमंत्री अमित शाह ने स्टेट फॉरेंसिक इंस्टिट्यूट का किया शिलान्यास, कहा- 2022 में फिर बनेगी 'कमल' की सरकार

गृहमंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) आज उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के दौरे पर हैं. लखनऊ पहुंचने के बाद सबसे पहले अमित शाह लखनऊ (Lucknow) में उत्तर प्रदेश स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ फॉरेंसिक साइंस (Uttar Pradesh State Institute of Forensic Science) का शिलान्यास किया. इसके साथ ही उन्होंने 2022 के विधानसभा चुनाव का बिगुल भी फूंक दिया. अमित शाह ने कहा कि 2022 में फिर बनेगी 'कमल' की सरकार बनेगी.

गृहमंत्री अमित शाह
गृहमंत्री अमित शाह

By

Published : Aug 1, 2021, 10:34 AM IST

Updated : Aug 1, 2021, 12:31 PM IST

लखनऊ : गृहमंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) आज यूपी के दौरे पर हैं. लखनऊ (Lucknow) पहुंचने के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath), यूपी बीजेपी प्रभारी राधामोहन सिंह, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह और बीजेपी के संगठन मंत्री सुनील बंसल ने चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट पर गृहमंत्री अमित शाह का स्वागत किया. इसके बाद गृहमंत्री अमित शाह हेलीकॉप्टर से राजधानी लखनऊ के सरोजनी नगर के पिपरसंड पहुंचे, जहां उन्होंने उत्तर प्रदेश स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ फॉरेंसिक साइंस (Uttar Pradesh State Institute of Forensic Science) का शिलान्सास किया. गृहमंत्री ने यहां उत्तर प्रदेश स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ फॉरेंसिक साइंस का भूमि पूजन किया.

इस मौके पर गृहमंत्री अमित शाह ने योगी सरकार की जमकर तारीफ की. अमित शाह ने कहा कि, यूपी में टीम योगी ने कानून का राज स्थापित किया. गृहंमत्री ने कहा कि मुझे ठीक तरह से याद है कि पहले यूपी में महिलाएं असुरक्षित थीं, दिनदहाड़े गोलियां चलती थीं, माफियाओं का राज था. लेकिन, आज 2021 में यूपी में यहां खड़ा हूं तो गर्व से कहता हूं कि योगी सरकार ने उत्तर प्रदेश को आगे ले जाने का काम किया.

लखनऊ एयरपोर्ट पर अमित शाह का स्वागत

इसके साथ ही गृहमंत्री ने भ्रष्टाचारियों के दिल में योगी जी का भय है, जिसकी वजह से भ्रष्टाचार कम हुआ है. साथ ही गृहमंत्री ने कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर योगी सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि आज वैक्सीनेशन में यूपी देश में सबसे आगे है. योगी सरकार ने यूपी को विकास के पथ पर आगे बढ़ाया. विकास कार्यों में यूपी नंबर वन है. बीजेपी की सरकार लोगों के विकास के लिए काम करती है.

उत्तर प्रदेश स्टेट फॉरेंसिक इंस्टिट्यूट का गृहमंत्री अमित शाह ने किया शिलान्यास

साथ ही गृहमंत्री ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी देश के विकास के लिए काम करती है. हमने कहा था शासन एक जाति के लिए नहीं, सबके लिए होगा. हमने 2017 में किए सभी वादों को पूरा किया है और एक बार फिर यूपी में कमल की सरकार बनने वाली है. इसके साथ ही गृहमंत्री ने कहा कि यूपी की जनता किसी के बहकावे में नहीं आए.

गृहमंत्री अमित शाह vsv

वहीं इस मौके पर सीएम योगी ने कहा कि यूपी में अब कानून का राज है. प्रदेश में माफिया राज और गुंडाराज खत्म हुआ. जिस भूमि पर शिलान्यास हुआ उस पर भूमिया का अवैध कब्जा था. 142 एकड़ जमीन को भूमाफिया के कब्जे से मुक्ता कराया गया.

बनने के बाद ऐसा दिखागा उत्तर प्रदेश फॉरेंसिक इंस्टिट्यूट

वहीं, कार्यक्रम के बाद गृहमंत्री अमित शाह पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह से मिलने एसजीपीजीआई भी जाएंगे. साथ मिर्जापुर में विंध्यवासिनी कॉरिडोर (Vindhyavasini Corridor) का शिलान्यास करेंगे. इसके साथ ही वे वाराणसी भी जाएंगे.

उत्तर प्रदेश फॉरेंसिक इंस्टिट्यूट का नक्शा


इसे भी पढ़ें : आज मिर्जापुर आएंगे गृहमंत्री और मुख्यमंत्री, विंध्य कॉरिडोर का करेंगे शिलान्यास


गृहमंत्री अमित शाह का ये लखनऊ दौरा काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है. 2022 की विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों की भी निगाहें इस पर लगी हुई है. फॉरेंसिक इंस्टिट्यूट का शिलान्यास करने के बाद गृहमंत्री एसजीपीजीआई जाएंगे. इसके बाद वह मिर्जापुर प्रस्थान करेंगे.

अमित शाह के आगमन को लेकर राजधानी लखनऊ में सुरक्षा कड़े बंदोबस्त किए गए हैं. गृहमंत्री की सुरक्षा को देखते हुए कार्यक्रम स्थल पर 4 डीसीपी, 5 एडीसीपी, 10 एसीपी, 3 कंपनियां पीएसी, 250 दरोगा और 800 सिपाही की तैनाती की गई है. हेलीपैड के पास कमांडोज की तैनाती की गई है. कार्यक्रम स्थल पर भव्य टेंट का निर्माण किया गया है, जिसमें लगभग 3000 लोगों के बैठने की व्यवस्था है. बारिश के मौसम को देखते हुए वाटरप्रूफ पंडाल लगाया गया है.

Last Updated : Aug 1, 2021, 12:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details