उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ब्रिटेन से वापस आए कोरोना पॉजिटिव यात्रियों को होम आइसोलेशन की अनुमति नहीं - यूपी के दो लोगों में कोरोना का नया वेरिएंट

हाल ही में ब्रिटेन से वापस आए कई यात्री कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. नये वेरिएंट को देखते हुए उन्हें होम आइसोलेशन की अनुमति नहीं दी गई है. वहीं, सामने न आने वाले यात्रियों पर मुकदमा भी दर्ज किया जाएगा.

कोरोना पॉजिटिव यात्रियों को होम आइसोलेशन की अनुमति नहीं
कोरोना पॉजिटिव यात्रियों को होम आइसोलेशन की अनुमति नहीं

By

Published : Jan 1, 2021, 9:10 AM IST

लखनऊःहाल ही मेंब्रिटेन से वापस आए कई यात्री कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. ऐसे मरीजों को होम आइसोलेशन की अनुमति नहीं दी गई है. वहीं, सामने न आने वाले यात्रियों पर मुकदमा भी दर्ज किया जाएगा. हाल ही में ब्रिटेन से लौटे दो लोगों में कोरोना वायरस का नया वेरिएंट पाया गया है.

कोरोना पॉजिटिव यात्रियों को होम आइसोलेशन की अनुमति नहीं

नये वेरिएंट से चिंता
ब्रिटेन में कोरोना वायरस का नया वेरिएंट पाया गया है. कोरोना वायरस का यह नया वेरिएंट स्वास्थ्य विभाग के लिए चिंता का विषय बना हुआ है.

1600 लोग ब्रिटेन से लौटे
8 दिसंबर के बाद 1600 लोग ब्रिटेन से उत्तर प्रदेश पहुंचे हैं. इनमें 2 लोगों के अंदर कोरोना वायरस संक्रमण का नया वेरिएंट पाया गया है. स्वास्थ्य विभाग ने यह निर्देश दिए हैं कि ब्रिटेन से वापस आए यात्रियों में अगर कोरोना संक्रमण है तो उन्हें होम आइसोलेशन की अनुमति नहीं दी जाएगी. कोरोना संक्रमित यात्रियों को सरकारी अस्पतालों में बने स्पेशल वार्ड में भर्ती किया जाएगा.

सामने न आने वाले यात्रियों पर होगी FIR
ब्रिटेन से लगभग 1600 लोग बीते एक महीने में उत्तर प्रदेश पहुंचे हैं. इनमें से लगभग 300 लोगों को अभी तक स्वास्थ्य विभाग ट्रेस नहीं कर पाया है. केंद्र सरकार से मिले एड्रेस और फोन नंबर की मदद से इन्हें ट्रेस करने की कोशिश की जा रही है, लेकिन यह अपने पते पर मौजूद नहीं हैं, न ही इनके फोन लग रहे हैं. ऐसे में स्वास्थ्य विभाग ने बड़ा फैसला लेते हुए कहा है कि जो लोग सामने नहीं आ रहे हैं, ऐसे लोगों पर आपदा एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज कराई जाएगी.

नए वेरिएंट से संक्रमित गौतमबुद्धनगर व मेरठ निवासी
ब्रिटेन से वापस आए कोरोना संक्रमितों में 2 संक्रमित के अंदर कोरोना वायरस का नया वेरिएंट पाया गया है. यह संक्रमित गौतमबुद्धनगर व मेरठ के हैं. गौर करने वाली बात यह है कि दोनों संक्रमित के अंदर कोरोना वायरस का नया वेरिएंट था लेकिन दोनों के अंदर कोरोना संक्रमण के कोई भी लक्षण नहीं थे. जब जांच कराई गई तो पता चला कि दोनों मरीजों के अंदर कोरोना वायरस संक्रमण का नया वेरिएंट है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details