लखनऊ:राजधानी मेंशहर की आठ व ग्रामीण क्षेत्र की 11 सीएचसी पर कोरोना की दवा का संकट है. इन सीएचसी से होमआइसोलेशन के मरीज को दवा भेजने के बजाए मोबाइल पर पर्चा भेजा जा रहा है. इंदिरानगर सीएचसी प्रभारी डॉ. रूबीना ने कहा कि दवा का संकट है, इसलिए मोबाइल पर पर्चा भेज दिया गया है. बता दें कि राजधानी लखऊ में इस समय 23,090 कोरोना के सक्रिय मामले हैं.
केस वन
इंदिरा नगर निवासी गौरव जैन के घर के सभी सदस्य कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं. इनके घर दो दिन तक मेडिसिन की किट नहीं पहुंची. इन्होंने सीएचसी पर फोन कर दवा की फरियाद की. ऐसे के दवा खत्म बताकर मोबाइल पर पर्चा भेज दिया गया और मेडिकल स्टोर से खरीदने की सलाह दे दी गई.
केस-टू
केशव नगर निवासी मालती मिश्रा कोरोना पॉजिटिव हो गईं हैं. तीन दिन बीत जाने के बाद भी कोविड मेडिसिन किट हेल्थ टीम लेकर नहीं पहुंची. ऐसे में परिवारीजन मेडिकल स्टोर से दवा लेकर आए.