उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शराब पीने के आरोप में निलंबित होमगार्ड मेडिकल जांच में बरी, जानिए अब क्या कह रही पुलिस - Home guards did not drink alcohol

ट्रैफिक बूथ के अंदर शराब पीने और शोरगुल करने के आरोप में ड्यूटी से निलंबन की कार्रवाई झेल रहे पांचों होमगार्ड की मेडिकल रिपोर्ट में पुष्टि नहीं हुई है. बीते दिनों भ्रमण पर निकले ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर पियूष मोर्डिया ने इन होमगार्ड पर कार्रवाई की थी.

c
c

By

Published : Jan 7, 2023, 2:36 PM IST

Updated : Jan 7, 2023, 2:43 PM IST

लखनऊ : राजधानी लखनऊ के शाहमीना ट्रैफिक बूथ पर तैनात जिन पांच होमगार्ड पर शराब पीने व वसूली करने के आरोप में कार्रवाई की गई है. उन पांचों होमगार्ड की मेडिकल रिपोर्ट (Home guard acquitted in medical examination) में शराब पीने की पुष्टि नहीं हुई है. हालांकि लखनऊ पुलिस के अधिकारियों द्वारा लिए गए एक्शन व खबरों के बाद होमगार्ड विभाग ने सभी आरोपी होमगार्ड अभिषेक त्रिपाठी, राम निवास तिवारी, कमल, अनूप सिंह व सर्वेश अवस्थी की ड्यूटी समाप्त करते हुए निलंबित कर दिया है. इन सभी होमगार्ड पर शराब पीने और उगाही करने का आरोप लगाया गया था.

होमगार्ड को जारी नोटिस.

बता दें, पिछले दिनों ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर पियूष मोर्डिया (Joint Police Commissioner Piyush Mordia) ने चौक स्थित एक ट्रैफिक बूथ पर पहुंचे थे. जहां पर तैनात पांच होमगार्ड के बारे में बताया गया था कि यह सभी शराब पी रहे थे. होमगार्ड के बारे में जेसीपी को शिकायत मिली थी कि ये सभी पुलिस बूथ में दारू पीते हैं और वसूली करते हैं. इसकी जांच के लिए जेसीपी बिना वर्दी पहुंचे थे. जब जेसीपी बूथ पर पहुंचे तो पांचों होमगार्ड शाहमीना ट्रेफिक पुलिस बूथ पर शराब का सेवन कर रहे थे. तभी बिना वर्दी में मौके पर पहुंचे ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर ने पांचों को पकड़ा और फटकार लगाते हुए पांचों को पुलिस के सुपुर्द कर दिया. इस घटना के बाद पांच होमगार्डों की मेडिकल जांच कराई गई. बलरामपुर अस्पताल में कराई की मेडिकल रिपोर्ट में डॉक्टर ने पांचों होमगार्डों शराब पीने की पुष्टि नहीं की है. डॉक्टरों की ओर से रिपोर्ट में लिखा गया है कि सभी आरोपी होमगार्ड अभिषेक त्रिपाठी, राम निवास तिवारी, कमल, अनूप सिंह व सर्वेश अवस्थी चलने, बोलने व समझने में सक्षम हैं. इनकी सांस से शराब की स्मेल (गंध) भी नहीं आ रही है.

दूसरी ओर ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर (Joint Police Commissioner Lucknow) द्वारा लिए गए इस एक्शन के बाद अतुल कुमार सिंह जिला कमांडेंट होमगार्ड (District Commandant Home Guard) ने पांचों होमगार्ड को ड्यूटी से बर्खास्त कर दिया है. सभी को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है. तमाम समाचार पत्रों में छपी खबरों का हवाला देते हुए अतुल कुमार सिंह ने आरोपी पांचों होमगार्ड के खिलाफ कार्रवाई की है. अपने पत्र में अतुल कुमार सिंह ने लिखा है कि तमाम समाचार पत्रों के माध्यम से पता चला था कि लखनऊ ज्वाइन कमिश्नर बिना वर्दी व निजी गाड़ी से बूथ पर पहुंचे थे. जहां पर पहले से मौजूद सभी आरोपी होमगार्ड शोर-शराबा कर रहे थे. जब ज्वाइन कमिश्नर अंदर पहुंचे उन्होंने पूछा 'तुम कौन'. जिसके बाद ज्वाइंट कमिश्नर ने फटकार लगाते हुए अपना परिचय दिया. इसके बाद मौके पर सभी पांचों होमगार्ड द्वारा शराब पीने की बात सामने आई थी. इस पर ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर ने पांचों होमगार्डों को पुलिस के हवाले कर दिया था. इस बाबत डीसीपी ट्रैफिक कहा कि लखनऊ पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई है.

यह भी पढ़ें : आईआईए की ओर से जिला स्तरीय इन्वेस्टर्स समिट 10 जनवरी को, आप भी कर सकते हैं आवेदन

Last Updated : Jan 7, 2023, 2:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details