उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ड्यूटी पर निकले होमगार्ड की तबीयत बिगड़ी, मौत - home guard died on duty

राजधानी लखनऊ में तीन अलग-अलग मामलों तीन लोगों की मौत का मामला सामने आया है. पहले मामले में ड्यूटी पर जा रहे होमगार्ड की तबीयत खराब होने से मौत हो गई. वहीं दूसरे मामले में रेलवे ट्रैक पर अज्ञात शख्स का शव क्षत-वितक्ष अवस्था मिला. तो वहीं तीसरे मामले में एक युवक द्वारा खुदकुशी करने का मामला सामने आया है.

लखनऊ में तीन मौत.
लखनऊ में तीन मौत.

By

Published : Dec 20, 2020, 4:54 AM IST

लखनऊ: ड्यूटी के लिए निकले होमगार्ड लालबहादुर (46) की शुक्रवार रात अचानक तबियत बिगड़ने से मौत हो गई. बंथरा निवासी लालबहादुर आदर्श कारागार में तैनात था. सहयोगी होमगार्ड ने बताया कि शुक्रवार की रात 12 बजे से आदर्श कारागार में लाल बहादुर की ड्यूटी थी. वह रात करीब 10:00 बजे वर्दी पहने कर घर से बाहर निकले ही थे कि सीने में तेज दर्द और घबराहट होने लगी. घरवाले तुरंत अस्पताल ले गए. जहां उनकी मौत हो गई. लालबहादुर अपने पीछे पत्नी के अलावा तीन बेटे और दो बेटियों को छोड़ गए हैं. एक माह के भीतर जेल में तैनात तीन होमगार्डो की मौत हो गई है.

रेलवे लाइन पर मिल छत विछत शव
गोसाईंगंज के कबीरपुर गांव के पास दयाल इंजीनियरिंग कॉलेज के पीछे रेलवे पटरी पर शनिवार की रात एक (35) वर्षीय अज्ञात व्यक्ति का शव रेलवे पटरी पर दो टुकड़ों पड़ा मिला. इंस्पेक्टर गोसाईंगंज धीरेन्द्र कुशवाहा के मुताबिक ट्रेन से दुर्घटना होने के कारण शरीर दो टुकड़ो में छति विक्षत मिला है. पुलिस को घटनास्थल के पास से ही एक साईकिल प्राप्त हुई है. पुलिस ने आस-पास के लोगों को बुलाकर शव की शिनाख्त करने का प्रयास किया, लेकिन शिनाख्त नहीं हो सकी है. गोसाईंगंज पुलिस ने शव कापंचनामा कर पोस्टमार्टम को भेज दिया है.

युवक ने आम के पेड़ से लगाई फांसी, मौत

बंथरा थाना क्षेत्र के ग्राम किशनपुर कौड़िया निवासी नीरज रावत पुत्र राम चंद्र रावत उम्र लगभग 20 वर्ष ने शनिवार को गांव से बाहर कच्ची सड़क के किनारे आम के पेड़ की डाल से साड़ी का फंदा लगाकर फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. परिजनों द्वारा उसके घर न पहुंचने पर उसे खोजते हुए गांव के बाहर आम के पेड़ पर फांसी से लटकता हुआ देखा तो सभी अवाक रह गए और घर में कोहराम मच गया. आनन-फानन में घटना की सूचना बंथरा पुलिस को दी गई. घटना की सूचना पाकर बंथरा पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मृतक के शव को पेड़ से उतरवाया और पंचनामा कराकर पोस्टमार्टम हेतु मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया. फांसी लगाई जाने के कारणों का पता नहीं चल सका है. पुलिस द्वारा बताया गया पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद उसके अनुसार आगे कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details