लखनऊ: ड्यूटी के लिए निकले होमगार्ड लालबहादुर (46) की शुक्रवार रात अचानक तबियत बिगड़ने से मौत हो गई. बंथरा निवासी लालबहादुर आदर्श कारागार में तैनात था. सहयोगी होमगार्ड ने बताया कि शुक्रवार की रात 12 बजे से आदर्श कारागार में लाल बहादुर की ड्यूटी थी. वह रात करीब 10:00 बजे वर्दी पहने कर घर से बाहर निकले ही थे कि सीने में तेज दर्द और घबराहट होने लगी. घरवाले तुरंत अस्पताल ले गए. जहां उनकी मौत हो गई. लालबहादुर अपने पीछे पत्नी के अलावा तीन बेटे और दो बेटियों को छोड़ गए हैं. एक माह के भीतर जेल में तैनात तीन होमगार्डो की मौत हो गई है.
रेलवे लाइन पर मिल छत विछत शव
गोसाईंगंज के कबीरपुर गांव के पास दयाल इंजीनियरिंग कॉलेज के पीछे रेलवे पटरी पर शनिवार की रात एक (35) वर्षीय अज्ञात व्यक्ति का शव रेलवे पटरी पर दो टुकड़ों पड़ा मिला. इंस्पेक्टर गोसाईंगंज धीरेन्द्र कुशवाहा के मुताबिक ट्रेन से दुर्घटना होने के कारण शरीर दो टुकड़ो में छति विक्षत मिला है. पुलिस को घटनास्थल के पास से ही एक साईकिल प्राप्त हुई है. पुलिस ने आस-पास के लोगों को बुलाकर शव की शिनाख्त करने का प्रयास किया, लेकिन शिनाख्त नहीं हो सकी है. गोसाईंगंज पुलिस ने शव कापंचनामा कर पोस्टमार्टम को भेज दिया है.