लखनऊः दीपावली से पहले उत्तर प्रदेश सरकार ने होमगार्डों को तोहफा दिया है. होमगार्ड आश्रितों की सामाजिक सुरक्षा सुनिश्चित करते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने सेवाकाल में होमगार्ड के निधन होने अथवा स्थायी रूप से अपंग होने पर आश्रितों को होमगार्ड स्वयंसेवक के पद पर नियुक्ति देने का निर्णय लिया है. होमगार्ड विभाग ने इस संबंध में शासनादेश जारी कर दिया है.
लखनऊः होमगार्डों के आश्रितों को मिलेगी अनुकम्पा नियुक्ति - उत्तर प्रदेश समाचार
उत्तर प्रदेश के होमगार्ड आश्रितों की सामाजिक सुरक्षा सुनिश्चित करते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने सेवाकाल में होमगार्ड के निधन होने अथवा स्थायी रूप से अपंग होने पर आश्रितों को होमगार्ड स्वयंसेवक के पद पर नियुक्ति देने का निर्णय लिया है. होमगार्ड विभाग ने इस संबंध में शासनादेश जारी कर दिया है.
ड्यूटी के दौरान मृतक होने पर होमगार्ड के आश्रितों को मिलेगी नौकरी
शासनादेश के अनुसार विभाग में अवैतनिक होमगार्ड स्वयंसेवक पदाधिकारियों के पदों की संख्या अत्यन्त सीमित है. इन पदों पर अनुभवी, अनुशासित एवं योग्य होमगार्ड स्वयंसेवकों की नियत सेवा अवधि के बाद वरीयता प्रदान करते हुए अभ्यर्थियों को सीधी भर्ती से अवैतनिक होमगार्ड स्वयंसेवक पदाधिकारियों के रिक्त पदों पर प्रतिस्पर्धात्मक प्रक्रिया के द्वारा मेरिट के आधार पर सेवायोजन के अवसर बनाए रखना अत्यन्त आवश्यक है.
ऐसे में सरकार ने निर्णय लिया है कि मृतक अथवा स्थायी रूप से अपंग होमगार्ड स्वयंसेवकों एवं अवैतनिक पदाधिकारियों के आश्रितों को केवल होमगार्ड स्वयंसेवक के पद पर ही भर्ती किया जाए.