लखनऊ:राजधानी के मोहनलालगंज विकासखंड के अंतर्गत आने वाले कुर्मिनखेड़ा गांव में एक होमगार्ड की ठंड लगने से मौत हो गई. होमगार्डों का आरोप है कि समय से वेतन न मिलने के कारण इलाज न मिल पाने से होमगार्ड की मौत हो गई. इस दौरान परिवार को सांत्वना देने पहुंचे उत्तर प्रदेश होमगार्ड एसोसिएशन के अध्यक्ष रामेंद्र कुमार यादव ने कहा कि अगर होमगार्डों को समय से वेतन नहीं मिला तो हम धरना प्रदर्शन करेंगे.
उत्तर प्रदेश के होमगार्ड एसोसिएशन के अध्यक्ष रामेंद्र कुमार यादव ने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए कहा कि कुछ समय पहले प्रदेश में होमगार्ड विभाग का बहुत बड़ा घोटाला सामने आया, जिसकी जांच चल रही है. इस जांच के अनुसार हमारे ही होमगार्ड के जवानों के साथ धोखा हुआ है और आज उन्हीं का वेतन रोका जा रहा है.
वहीं मोहनलालगंज विकासखंड के रहने वाले होमगार्ड संकठा प्रसाद की मौत पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि अगर होमगार्ड का वेतन मिल जाता तो शायद उनका परिवार आज इतने सदमे में न होता, परिवार को संतुष्टि होती कि हमने इलाज करवा लिया.
हम आगे लड़ाई लड़ेंगे
सरकार व विभाग पर तीखा प्रहार करते हुए एसोसिएशन अध्यक्ष ने कहा कि साल 2009 में शासनादेश जारी किया गया था कि सभी होमगार्डों का वेतन समय अनुसार उन्हें दे दिया जाए, लेकिन आज भी उस शासनादेश का पालन नहीं किया जा रहा है. इसके लिए हम आगे तक लड़ाई लड़ेंगे.