लखनऊ:मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी विभागों के प्रमुख को 100 दिन, 6 महीना व 1 साल की कार्य योजना तैयार करने के निर्देश दिए है. इस विषय पर गृह विभाग की मंगलवार को बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता ACS होम अवनीश अवस्थी ने की. इस दौरान बैठक में डीजीपी मुकुल गोयल समेत एडीजी रैंक के तमाम अधिकारी मौजूद रहे.
बैठक में पुलिस विभाग को शार्ट, मीडियम व लॉन्ग टर्म नीतियों की कार्य योजना बनाने के विषय पर मंथन हुआ. अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी ने बताया कि पुलिस विभाग के अगले 100 दिन, 6 महीने, 1 साल, 2 साल और 5 साल की शॉर्ट टर्म, मीडियम टर्म और लॉन्ग टर्म नीतियों पर निर्णय किया है. उन्होंने बताया कि ट्रेनिंग, फायर, डायल 112, कानून व्यवस्था व माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई को लेकर चर्चा की गई है. उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपनी पहली बैठक में कार्य योजना बनाने के लिए निर्देश जारी किए थे. प्राप्त निर्देश के मुताबिक उस पर ठोस योजना बनाई जा रही है. बाद में यह रिपोर्ट मुख्यमंत्री के समक्ष प्रस्तुत की जाएगी.