लखनऊ: राजधानी लखनऊ में इन दिनों मकान बनाने का सपना देखने वाले लोगों के लिए एक खुशखबरी है. क्योंकि बीते 2 माह नवंबर-दिसंबर के बाद जनवरी माह में बिल्डिंग मटेरियल रेट दर में गिरावट देखने को मिल रही है. इन दिनों बिल्डिंग निर्माण में उपयोग आने वाली सामग्री सरिया सीमेंट के रेटदर में गिरावट आई है. नंवबर और दिसंबर माह में सरिया रेट दर 65 से लेकर 70 हजार रुपयें प्रति टन के हिसाब से बिक रहा था. वहीं इन दिनों सरिया का रेट दर 52 से 55 प्रति हजार तक बिक रहा है. दूसरी तरफ सीमेंट के रेट दर की बात करें तो जहां सीमेंट 400 से 450 रुपए प्रति बोरी बिक रही थी. वही वर्तमान में 350 से लेकर ₹370 प्रति बोरी सीमेंट की बिक्री की जा रही है.
बीते 2 महीने पहले आमतौर पर लोगों द्वारा घरों का निर्माण तेजी से किया जा रहा था .जिसे बिल्डिंग मटेरियल के रेट दर में बढ़ोतरी आई थी. लेकिन दिसंबर के खत्म होने के बाद ही बिल्डिंग मटेरियल के रेटदर में जनवरी के पहले सप्ताह से कमी देखने को मिल रही है . कारोबारी बताते हैं कि दिन के छोटे होने से लोगों द्वारा बिल्डिंग निर्माण कार्य को कम कर दिया जाता है. जिसकी वजह से बिल्डिंग की मैटेरियल की खपत कम होती है. इसीलिए बिल्डिंग के रेट दर में गिरावट देखने को मिल रही है.