लखनऊ :उत्तर प्रदेश के प्राथमिक विद्यालय गर्मी चल रही गर्मी की छुट्टियों को ज्यादा दिन के लिए आगे बढ़ा दिया गया है. अब प्राथमिक विद्यालयों में गर्मी की छुट्टियां 15 जून के स्थान पर 26 जून को पूरी होंगी. 27 जून को प्राथमिक विद्यालय खुलेंगे. इस संबंध में सचिव बेसिक शिक्षा परिषद प्रताप सिंह बघेल ने सभी जिला विद्यालय निरीक्षकों को निर्देश जारी कर दिया है. यूपी बोर्ड के सभी स्कूलों पर भी समान रूप से लागू होगी. इसके तहत उत्तर प्रदेश में शिक्षा परिषद के अंतर्गत आने वाले सभी विद्यालयों को यह नियम मानना होगा.
20 मई से 15 जून तक घोषित किया गया अवकाश :इससे पहले बेसिक शिक्षा परिषद ने 20 मई से 15 जून तक गर्मी की छुट्टियों के लिए अवकाश घोषित किया था. जिसके अनुसार 16 जून से विद्यालय खोले जाने थे, लेकिन अब इन छुट्टियों को आगे बढ़ा दिया गया है. आदेश के मुताबिक अब विद्यालय 15 जून के स्थान पर 26 जून तक बंद रहेंगे. ऐसे में करीब 11 दिनों का ग्रीष्मावकाश बढ़ाया गया है. जारी आदेश के मुताबिक पहले विद्यालय 27 दिन के लिए बंद होते थे और सर्दी की छुट्टियां के लिए 31 दिसंबर से 14 जनवरी तक कुल 15 दिन के लिए बंद होते हैं. इसी प्रकार कुल 42 दिन की छुट्टियां छात्रों को मिली हैं. हालांकि अब गर्मियों की छुट्टियों में बदलाव किया गया है अब ग्रीष्मकालीन अवकाश 27 दिन से ज्यादा का होगा.