उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

25 मार्च से चलेंगी होली स्पेशल बसें - उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग

यूपी के लखनऊ में होली के त्योहार को देखते हुए आमजन को सुविधा के लिए उत्तर प्रदेश सड़क परिवहन निगम 10 दिन के लिए प्रदेश भर में तीन हजार से ज्यादा बसें संचालित करेगा. इसके लिए विभाग ने सभी कर्मचारियों और अधिकारियों की छुट्टियां कैंसिल कर दी हैं. यह सेवा 25 मार्च से लेकर तीन अप्रैल तक लागू रहेगी.

होली स्पेशल बस
होली स्पेशल बस

By

Published : Mar 22, 2021, 10:00 PM IST

लखनऊ.होली का त्योहार इस साल 29 मार्च को मनाया जा रहा है. इससे पहले और बाद तक आम जनता को अतिरिक्त बसों की सुविधा उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम उपलब्ध कराएगा. इसके लिए 10 दस दिन तक 25 मार्च से तीन अप्रैल के बीच प्रदेश भर में करीब तीन हजार बसें मुख्य मार्गों पर संचालित होंगी. इस दौरान अधिक से अधिक किलोमीटर बस संचालन और अधिक आय लाने वाले चालक-परिचालकों के लिए विशेष प्रोत्साहन योजना भी उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक की तरफ से लागू की गई है.

एकमुश्त मिलेगा 3150 रुपये भत्ता
रोडवेज के प्रबंध निदेशक धीरज साहू ने बताया कि 10 दिन की अवधि के लिए प्रोत्साहन योजना लागू रहेगी. इन ड्राइवरों और कंडक्टरों में संविदा के चालक-परिचालक भी शामिल होंगे. न्यूनतम नौ दिनों की ड्यूटी पर रोजाना 350 रुपये के हिसाब से 3150 रुपये का एकमुश्त भुगतान होगा.

अधिकारियों और कर्मचारियों की छुट्टी निरस्त
रोडवेज प्रबंधन की तरफ से होली के त्योहार पर दस दिनों तक अतिरिक्त बसों के संचालन के दौरान अधिकारियों और कर्मचारियों की छुट्टी कैंसिल कर दी गई हैं. इस दौरान डिपो के चालकों, परिचालकों, अधिकारियों और पर्यवेक्षकों को कोई भी अवकाश, साप्ताहिक विश्राम, डीडीआर यानी डबल ड्यूटी पर एक दिन भी अवकाश नहीं मिलेगा.

होली पर होगा फायदा

  • दस दिन तक लगातार ड्यूटी करने वाले ड्राइवर-कंडक्टर्स को चार हजार रुपये भत्ता मिलेगा.
  • संविदा चालक-परिचालक को तय किलोमीटर से अधिक बस संचालन पर 55 पैसा प्रति किमी ज्यादा का भुगतान किया जाएगा.
  • डिपो, वर्कशॉप और क्षेत्रीय कार्यशाला में कार्यरत कर्मचारियों को 1200 रुपये एकमुश्त दिया जाएगा.
  • सभी क्षेत्रीय प्रबंधकों को कर्मियों को इनाम देने के लिए 10 हजार रुपये स्वीकृत किए गए हैं.
  • हर बस स्टेशन इंचार्ज, कर्मचारी और पर्यवेक्षकों को पांच हजार रुपये दिए जाएंगे.

इन रूटों पर चलेंगी अतिरिक्त सेवाएं
दिल्ली से मुरादाबाद-बरेली होते हुए पूर्वी क्षेत्र के स्थानों के लिए गाजियाबाद, मेरठ, मुरादाबाद, बरेली क्षेत्र के संचालन का वर्तमान प्रतिबन्ध में ढिलाई दी गई है. दिल्ली से अलीगढ़-कानपुर होते हुए पूर्वी क्षेत्र के लिए अलीगढ़, गाजियाबाद, आगरा व इटावा क्षेत्र के लिए संचालन के वर्तमान प्रतिबन्ध को शिथिल किया गया है.

यह भी पढ़ेंः रोडवेज ने शुरू की गंगा स्‍नान स्पेशल बस, श्रद्धालुओं को प्रयागराज ले जाएंगी 150 बसें

पूर्वी उत्तर प्रदेश के क्षेत्रों से अगर दिल्ली के लिए प्रारम्भिक प्वाइंट से 60 प्रतिशत से अधिक यात्री लोड मिलता है तो सभी पूर्वी क्षेत्र दिल्ली के लिए अतिरिक्त सेवायें संचालित कर सकते हैं. 25 मार्च से तीन अप्रैल तक लखनऊ व कानपुर के लिए सभी क्षेत्रीय प्रबन्धक यात्री उपलब्धता को ध्यान में रखकर अतिरिक्त सेवा संचालित कर सकते हैं. अगर सीधा लोड फैक्टर 65 प्रतिशत से अधिक हो तो सम्बन्धित क्षेत्रीय प्रबन्धक अतिरिक्त सेवा संचालित कर सकेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details