उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊः यात्रियों की सुविधा के लिए कल से चलेंगी 1500 होली स्पेशल बसें, लगाएंगी 3000 अतिरिक्त फेरे - उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम

उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम होली पर यात्रियों की सुविधा के लिए 1500 होली स्पेशल बसों का संचालन करने जा रहा है. यह बसें प्रदेश भर में 3000 अतिरिक्त फेरे लगाएंगी.

etv bharat
होली स्पेशल बसों का संचालन.

By

Published : Mar 5, 2020, 5:54 PM IST

लखनऊः 6 मार्च से 15 मार्च तक उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम यात्रियों की सहूलियत के लिए 1500 होली स्पेशल बसों का संचालन करने जा रहा है. यह बसें प्रदेश भर में 3000 अतिरिक्त फेरे लगाकर यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने का काम करेंगी. लखनऊ रीजन के 16 रूटों पर 300 होली स्पेशल बसों का संचालन होगा. यह रूट भी चिन्हित कर लिए गए हैं. इन अतिरिक्त होली स्पेशल बसों के संचालन से यात्रियों को काफी राहत मिलेगी.

होली स्पेशल बसों का संचालन.

जरूरत के मुताबिक बसें संचालित करने का निर्देश
उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक डॉ. राजशेखर ने 6 मार्च से 15 मार्च तक सभी रूटों पर जरूरत के मुताबिक बसें संचालित करने का निर्देश दिया है. 22 रूटों पर यात्रियों की मांग ज्यादा रहेगी. ऐसे में अतिरिक्त बसों का संचालन कराया जाएगा. वहीं 1500 बसें 3000 अतिरिक्त फेरे लगाएंगी.

इसे भी पढ़ें-लखनऊः यात्री किराए में इजाफे के बाद परिवहन निगम ने 10 पैसे प्रति किमी माल भाड़ा भी बढ़ाया

1500 बसें, 3000 अतिरिक्त फेरे
आगरा रीजन और अलीगढ़ में 200 अतिरिक्त फेरे, इलाहाबाद और नोएडा में 150 अतिरिक्त फेरे, आजमगढ़, बरेली, चित्रकूट, इटावा, अयोध्या, झांसी, सहारनपुर, हरदोई और वाराणसी में 100 अतिरिक्त फेरे, देवीपाटन, मुरादाबाद में 250 अतिरिक्त फेरे, गाजियाबाद में 400 अतिरिक्त फेरे, गोरखपुर में 250 अतिरिक्त फेरे, कानपुर और लखनऊ में 300 अतिरिक्त फेरे, मेरठ में 450 अतिरिक्त फेरे सभी रोडवेज बसें लगाएंगी. शुक्रवार सुबह से 15 मार्च रात 12 बजे तक यह होली स्पेशल बसें यात्रियों को आवागमन में सुविधा प्रदान करेंगी.

अतिरिक्त बसों के संचालन के लिए मुख्य मार्ग चिन्हित
होली के दौरान अतिरिक्त बसों के संचालन के लिए मुख्य मार्ग भी चिन्हित किए गए हैं. इन रूटों में गोरखपुर-आजमगढ़-वाराणसी, गोरखपुर-आजमगढ़-प्रयागराज, गोरखपुर- लखनऊ-दिल्ली, अयोध्या-लखनऊ, अयोध्या-प्रयागराज, लखनऊ-प्रयागराज, लखनऊ-दिल्ली, सहारनपुर-दिल्ली, मेरठ- बुलंदशहर, मुरादाबाद-दिल्ली, चित्रकूट-दिल्ली, बरेली-दिल्ली, बदायूं-दिल्ली, दिल्ली-हरिद्वार, दिल्ली- देहरादून, एटा-दिल्ली, अलीगढ़-दिल्ली, इटावा-दिल्ली, कानपुर-दिल्ली, मैनपुरी-दिल्ली, आगरा-दिल्ली, रुपईडीहा-दिल्ली और झांसी-दिल्ली के बीच अतिरिक्त बसें संचालित होंगी.

इसे भी पढ़ें-लखनऊ: जल निगम भर्ती घोटाले में विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों पर होगी कार्रवाई

मुख्यालय पर कंट्रोल सेंटर
वहीं बसों की मॉनिटरिंग के लिए मुख्यालय पर कंट्रोल सेंटर भी बनाया गया है. अधिकारियों को इसके लिए दिशा-निर्देश भी जारी कर दिए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details