लखनऊ : होली के त्यौहार पर 7 व 8 मार्च को छुट्टी घोषित की गई है. वहीं 1 दिन की छुट्टी और बढ़ाने को लेकर विभिन्न शिक्षक समूह ने अपने अपने स्तर से अधिकारियों को पत्र लिखा है. लखनऊ विश्वविद्यालय सहयुक्त महाविद्यालय शिक्षक संघ (लुआक्टा) ने 6 मार्च को अवकाश घोषित करने की मांग की है. बेसिक शिक्षा विभाग के शिक्षकों ने 9 मार्च को अवकाश घोषित करने की मांग की है. ताकि त्योहार पर समय से पहुंचने व त्यौहार के बाद समय से वापस आने का समय शिक्षकों वह छात्रों को मिल सके.
लुआक्टा की महामंत्री डॉ. अंशु केडिया ने बताया कि 6 मार्च को अवकाश घोषित कराने को लेकर कुलपति को पत्र लिखा है. उन्होंने बताया कि लखनऊ विश्वविद्यालय की परीक्षाएं होली से पूर्व 4 मार्च तक है. इसके अगले दिन 5 मार्च को रविवार है. 7, 8 व 9 मार्च को होली का अवकाश घोषित है. ऐसे में 6 मार्च को विश्वविद्यालय में परीक्षा है. होली एक महत्वपूर्ण त्यौहार है जिस पर छात्र और शिक्षक अपने घर जाना चाहते हैं. ऐसे में लुआक्टा ने कुलपति से 6 मार्च को अवकाश घोषित करने की मांग की है.
लुआक्टा ने 6 और बेसिक शिक्षकों ने 9 नौ मार्च को मांगा अवकाश. पहले 3 दिन का अवकाश रहता था : बेसिक शिक्षा विभाग के शिक्षकों ने होली के अगले दिन 9 मार्च को भी अवकाश घोषित करने की मांग जिलाधिकारी सूर्य पाल गंगवार से की है. इस सम्बन्ध में प्राथमिक शिक्षक प्रशिक्षित स्नातक एसोसिएशन ने जिलाधिकारी, एडी बेसिक और बीएसए को पत्र भेजा है. संगठन का तर्क है कि रंग वाले दिन शिक्षक अपने घर से कैसे वापस आएंगे. प्राथमिक शिक्षक प्रशिक्षित स्नातक एसोसिएशन के प्रान्तीय अध्यक्ष विनय सिंह सहित जिलाध्यक्ष नेता लल्ली सिंह, कोषाध्यक्ष निशा सिंह एवं जिला मंत्री दिवाकर शुक्ला का कहना है कि बेसिक शिक्षक विभाग के होली की अवकाश तालिका में 7 व 8 मार्च को अवकाश है. रंग के बाद अगले दिन स्कूल खुल जाएगा. प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों के बहुत से शिक्षक लखनऊ जिले के बाहर जिलों के हैं. वह होली मनाने अपने घर जाएंगे. होली का रंग 8 मार्च को खेला जाएगा और फिर अगले दिन नौ मार्च को स्कूल खुल जाएंंगे. ऐसी स्थित में रंग वाले दिन ही दूर दराज जिलों में रहने वाले शिक्षकों का लौट पाना काफी मुश्किल है. इससे पहले होली पर तीन दिन का अवकाश रहता था, लेकिन सरकार ने इस बार सिर्फ दो दिन का अवकाश दिया है. लिहाजा शिक्षकों को काफी दिक्कत का समाना करना पड़ेगा. शिक्षक नेताओं ने डीएम से होली पर तीन दिन का अवकाश किए जाने की मांग की है.
यह भी पढ़ें : Railway News : काउंटर खुलते होते ही बुक हो गईं तत्काल कोटे की 80 फीसदी सीटें