लखनऊ : उत्तर प्रदेश की राजधानी में होली की बात ही निराली है. गुरुवार को नवाबी शहर की गली-गली, चौराहों- चौराहों पर लोग ढोल-नगाड़ों संग झूमते-गाते नजर आए. पुराने लखनऊ के चौक का गोल दरवाजा, अमीनाबाद, निशातगंज, राजाजीपुरम, डालीगंज सहित हर जगह होली की बारात निकाली गई.
लखनऊ : गजब है नवाबी होली की बारात, नोएडा से देखने आते हैं परिवार
राजधानी लखनऊ के पुराने इलाके में हर होली पर विशेष बारात का आयोजन किया जाता है. नाचते-गाते और रंग उड़ाते इस बारात को लखनऊ के अमीनाबाद, निशातगंज, राजाजीपुरम और चौक के गोल दरवाजे से निकाला जाता है. इसे देखने के लिए लोग बाहर से आते हैं.
लखनऊ में होली बहुत धूमधाम से मनाई जाती है. कोई दूसरे शहर से आकर होली की बारात का मजा लेता है तो कोई जन्म से इस बारात का लुफ्त उठा रहा है. लोग भांग के नशे में झूमते-गाते होली मनाते हैं. एक व्यक्ति ने बताया कि राजा बाजार में होली की बारात बरसों से निकाली जा रही है. इस बार सभी अपने परिवार के साथ होली की बारात देखने के लिए निकले थे. नोएडा से लखनऊ की होली की बारात का नजारा देखने आए एक परिवार ने बताया कि यहां की होली की बात ही अलग है. यह बहुत ही रोमांचकारी होती है.