लखनऊ:इस बार होली पर आपको अपनी मंजिल तक पहुंचने में आपको कोई दिक्कत नहीं होगी. अगर ट्रेन, रोडवेज बस या सिटी बस के बारे में जानकारी लेना चाह रहे हैं तो विभागों ने अपने-अपने कंट्रोल रूम के नंबर जारी कर दिए हैं. किसी भी तरह की आवश्यकता के लिए इन नंबरों पर फोन किया जा सकता है. ट्रेन के बारे में रेलवे के पूछताछ नंबर 139 को अलर्ट पर रखा गया है. रोडवेज बसों की जानकारी के लिए ट्रोल फ्री नंबर 18001802877 है, जिस पर बसों के संचालन से संबंधित जानकारी ले सकते हैं. नगर बस की लोकेशन के लिए हेल्पलाइन नंबर 18001805014 पर फोन किया जा सकता है.
होली पर दोपहर बाद चलेंगी सिटी बसेंःहोली के दिन दोपहर बाद सिटी बसों का संचालन शुरू होगा. एमडी आरके त्रिपाठी ने बताया कि दोपहर बाद आम जनता को सिटी बसों की सुविधाएं उपलब्ध होंगी. इसके लिए पांच रूट चिन्हित किए गए है. चौक, दुबग्गा, चारबाग, महानगर और गोमतीनगर इलाके में ई बसों का संचालन होगा.