लखनऊ:किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के ट्रामा सेंटर में शनिवार की शाम कोरोना वायरस का संदिग्ध मरीज ट्राइएज एरिया में जाने के बजाय ट्रामा सेंटर के सर्जरी विभाग में पहुंच गया था. इसके बाद ट्रामा सेंटर को कुछ समय के लिए बंद करना पड़ा था और सैनिटाइजेशन की पूरी प्रक्रिया के बाद ही ट्रामा सेंटर का सर्जरी विभाग खुला. इस मामले पर फॉलोअप के तौर पर ईटीवी भारत ने जानने की कोशिश की कि ट्रामा सेंटर में इसके बाद मरीजों के लिए क्या इंतजाम किए गए हैं.
केजीएमयू के मीडिया प्रवक्ता डॉ. सुधीर सिंह ने इस मामले पर कहा कि चिकित्सा विश्वविद्यालय प्रशासन वर्तमान कोविड-19 संक्रमण को देखते हुए तमाम तरीके की सावधानियां बरत रहा है. ट्रामा सेंटर के सामने केजीएमयू का जिरियाट्रिक मेंटल हेल्थ डिपार्टमेंट बना हुआ है. इसे कुछ समय के लिए कोविड-19 के इस ट्रेनिंग सेंटर में तब्दील कर दिया गया है.
कोई भी मरीज जो ट्रामा सेंटर में आता है उसे सबसे पहले इस स्क्रीनिंग सेंटर से होकर गुजरना होता है. किसी भी रोगी में थोड़ा सा भी संदेह होता है, उनके लक्षण और उनसे ट्रैवल हिस्ट्री पर या फिर उनके संपर्क में आए लोगों के बारे में कोई संदिग्ध स्थिति पता चलती है तो तुरंत उस मरीज की कोविड-19 की जांच करवाई जा रही है.