लखनऊ: पूरे देश में कोरोना वायरस महामारी को जड़ से उखाड़ फेकने के लिए देशव्यापी कोरोना वैक्सीनेशन की शुरुआत की गई है. हालांकि देश के कई राज्यों में कोरोना के मामले बढ़े हैं, लेकिन उत्तर प्रदेश में कोरोना के मामलों में लगातार कमी दर्ज की जा रही है.
एचओडी डॉक्टर उज्ज्वला घोषाल से ईटीवी भारत की बातचीत
देश भर में वृहद स्तर पर कोरोना वैक्सीनेशन का कार्य किया जा रहा है. फिर भी देश के कई राज्यों- जैसे महाराष्ट्र और दिल्ली में कोरोना के मामले बढ़ने लगे हैं. वहीं उत्तर प्रदेश में कोरोना की स्थिति को जानने के लिए ईटीवी भारत की टीम राजधानी के एसजीपीजीआई पहुंची, जहां कोविड-19 टेस्टिंग करने वाली माइक्रोबायोलॉजी लैब की एचओडी डॉक्टर उज्ज्वला घोषाल से खास बातचीत की गई.
एचओडी ने बताया कि उत्तर प्रदेश में कोरोना मामलों की स्थिति सामान्य है. पहले राज्य के अलग-अलग जिलों के करीब 5 हजार सैम्पल हमारे यहां लैब में टेस्ट किए जाते थे, जिसमें पॉजिटिव केस ज्यादा आते थे, लेकिन वैक्सीनेशन शुरू होने के बाद अब कोरोना संक्रमितों की संख्या में कमी आई है. शुक्रवार को टेस्टिंग लैब में टेस्ट हुए तीन हजार सैंपल में महज एक व्यक्ति कोविड-19 से संक्रमित पाया गया.