उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अमित शाह 23 मार्च को लखनऊ पहुंचेंगे, सीएम योगी की ताजपोशी 25 को - लखनऊ में अमित शाह

उत्तर प्रदेश में सरकार के गठन की तैयारियां तेज हो गई हैं. 23 मार्च को गृहमंत्री अमित शाह लखनऊ पहुंचेंगे. वो 24 मार्च को विधायक दल की बैठक में बतौर पर्यवेक्षक हिस्सा लेंगे.

etv bharat
amit shah in lucknow

By

Published : Mar 21, 2022, 4:26 PM IST

लखनऊ: गृहमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के पूर्व अध्यक्ष अमित शाह 23 मार्च को लखनऊ आएंगे. वो केन्द्रीय पर्यवेक्षक के तौर पर 24 मार्च को होने वाली विधायक दल की बैठक में हिस्सा लेंगे. उनके साथ झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास भी रहेंगे. अमित शाह और रघुवर दास 25 मार्च को अटल बिहारी वाजपई स्टेडियम में होने वाले शपथ ग्रहण समारोह तक लखनऊ में ही रुकेंगे. अमित शाह यहां विधायक दल की बैठक में शामिल होंगे. साथ ही विधायक दल के नेता के चुनाव के संबंधित सार्वजनिक घोषणा वही करेंगे. वो यहां बीजेपी पदाधिकारियों के साथ बैठक करके यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में भाजपा के नफे नुकसान पर भी बातचीत कर सकते हैं.

24 मार्च को भाजपा विधायक दल की बैठक होगी. 25 मार्च को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में योगी आदित्यनाथ का शपथ ग्रहण समारोह होगा. विधायक दल का नेता चुनने के लिए भारतीय जनता पार्टी नेतृत्व ने गृह मंत्री अमित शाह और झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास को 4 दिन पहले पर्यवेक्षक नियुक्त किया था. 23 मार्च को लोक भवन में भारतीय जनता पार्टी के 255 विधायकों की बैठक होगी. इस बैठक में भाजपा विधायक दल के नेता चुना जाएगा, जो केवल औपचारिकता है. भाजपा ने पहले से ही तय कर रखा है कि योगी आदित्यनाथ ही यूपी के अगले मुख्यमंत्री होंगे. योगी आदित्यनाथ को विधायक दल का नेता चुना जाना तय है. बैठक के बाद हमेशा ही विधायक दल के नेता का नाम घोषित किया जाएगा.

ये भी पढ़ें- विधानसभा चुनाव परिणाम पर एक नजर


25 मार्च को अमित शाह लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेई स्टेडियम में योगी आदित्यनाथ और उनकी कैबिनेट के शपथ ग्रहण समारोह में मौजूद रहेंगे. यहां उनके साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री, विपक्ष के बड़े नेता मौजूद होंगे. करीब 65 हजार लोग शपथ ग्रहण समारोह के गवाह बनेंगे. भारतीय जनता पार्टी ने अमित शाह के दौरे को लेकर तैयारियां शुरू कर दी हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details