लखनऊ:कोरोना का कहर लगातार जारी है. दुनिया में हजारों लोगों की जान जा चुकी है. लाखों लोग संक्रमित हैं. भारत में भी संक्रमित और मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है. लेकिन इन सबसे बेपरवाह तबलीगी जमात के लोग हजारों की संख्या में एक जगह इक्कठा हो रहे थे. इन जमातियों में देश-विदेश के काफी लोग थे. वहीं मरकज के आसपास और दिल्ली के करीब 500 से अधिक लोगों ने इसमें हिस्सा लिया था. लेकिन चिंता जनक बात अब ये है, कि इन जमातियों में काफी लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं.
तबलीगी जमात की वजह से कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ी
सोचने वाली बात ये भी है, कि इन जमातियों की वजह से देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. हालांकि सरकार ने कई सारे जरूर कदम उठाए हैं. छुपे हुए इन जमातियों को देश के कोने-कोने से खोज निकाला है. सभी की कोरोना जांच करवायी, जिनमे कई सारे जमाती संक्रमित पाए गए हैं. वहीं इस बात से भी इनकार नहीं किया जा सकता, कि इन तबलीगी जमातियों की वजह से देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ी है. हालांकि सरकार पूरी तरह से अलर्ट है. इन जमातियों को पकड़कर क्वारंटाइन किया जा रहा है... लेकिन संकट के बादल अभी छटे नहीं है.
देश-विदेश के करीब 2000 तबलीगी हुए थे इकट्ठा
लेकिन आप इस बात से अंदाजा लगा सकते हैं, कि लापरवाही किस कदर हुई है. पूरी दुनिया पर संकट के बादल छाए हुए हैं. वहीं एक जगह पर देश-विदेश के 2000 तबलीगी जमात के लोग इक्कठा हुए थे. उसके बाद ये देश के कोने-कोने में अपने धर्म के प्रचार के लिए निकल पड़े. और यही वजह रही कि, ये जहां-जहां गए वहां कोरोना वायरस को फैलाते गए. दूसरी तरफ तबलीगी जमात के लोगों की इस लापरवाही से देश में काफी नाराजगी भी है. वहीं पुलिस ने तबलीगी जमात के निजामुद्दीन गुट के प्रमुख मुहम्मद साद कांधलवी के खिलाफ 31 मार्च को प्राथमिकी दर्ज कर उसकी तलाश में लग गयी.
जानिए क्या है तबलीगी जमात की हकीकत
आप के दिमाग में ये बात बार-बार आती होगी, कि आखिर ये तबलीगी जमात है क्या... इस जमात का मकसद क्या है... आखिर ये एक जगह इक्कठा होकर फिर देश-विदेश के अलग-अलग हिस्सों में जाकर क्या करते हैं... तो अब हम आप को इस तबलीगी जमात की हर एक हकीकत बताते हैं
दरअसल, मरकज़ का मतलब होता है.. Center यानी केंद्र... तबलीग का मतलब है, अल्लाह, कुरान, और हदीस की बातों को दूसरों तक पहुंचाना... वहीं जमात का मतलब होता है ग्रुप यानी समूह... तबलीगी जमात यानी एक समूह की जमात... तबलीगी मरकज का मतलब होता है इस्लाम की बातों को दूसरे लोगों तक पहुंचाने का केंद्र.
ये हैं मुख्य बातें....
1. तबलीगी जमात का मतलब- आस्था का प्रचार करने वालों की टोली
2. यह सुन्नी देओबंदी या वहाबी मुसलमानों की जमात है.
3. इसे मेवात के रहने वाले देओबंदी मौलाना मोहम्मद इलियास ने 1927 में शुरू किया था.
4. इसके गठन के दो दशक बाद यह मेवात के बाहर दूर-दूर तक फैल गया.
5. तबलीगी जमात का पहला जलसा 1941 में हुआ, जिसमें 25,000 लोग शामिल हुए थे.
6. देश के बंटवारे के बाद 1947 में इसकी मुख्य शाखा पाकिस्तान के लाहौर में बनी.