लखनऊ:अनलॉक-4 के तहत तमाम पर्यटन स्थलों को 21 सितंबर से पर्यटकों के लिए खोल दिया गया. मोहब्बत की निशानी ताजमहल सहित तमाम ऐतिहासिक इमारतों के दीदार के लिए लोग कोविड के प्रोटोकॉल को फॉलो करते हुए पहुंच रहे हैं, लेकिन नवाबों की नगरी में मौजूद पर्यटन स्थलों में घूमने के लिए लोगों को अभी और इंतजार करना होगा. लखनऊ के बड़ा इमामबाड़ा और छोटा इमामबाड़ा समेत ऐतिहासिक इमारतों को सोमवार को भी पर्यटकों के लिए नहीं खोला जा सका.
21 सितंबर से तमाम पर्यटन स्थलों को खोले जाने की अनुमति के बाद भी नवाबों की नगरी लखनऊ की धरोहरों को नहीं खोला गया. नवाबों के दौर में राजधानी लखनऊ में बने बड़ा इमामबाड़ा और छोटा इमामबाड़ा से लेकर पिक्चर गैलरी, शाही हम्माम और भूलभुलैया जैसी कई जगहों की सैर करने देश-विदेश से सैलानी आते हैं, लेकिन कोरोना काल में 6 महीनों से बंद पड़ी इन सैर सपाटे की जगहों को अब तक नहीं खोला गया है. हालांकि अधिकारियों का कहना है कि मीटिंग कर जल्द ही इन इमारतों को खोलने का निर्णय लिया जाएगा.