उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: अंतरराष्ट्रीय धरोहर दिवस पर पहली बार खाली दिखीं ऐतिहासिक इमारतें

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में अंतरराष्ट्रीय धरोहर दिवस पर पहली बार शहर की ऐतिहासिक इमारतें खाली दिखीं. यहां की ऐतिहासिक इमारतों को देखने के लिए देश-विदेश से सैलानी बड़े पैमाने पर आया करते थे, लेकिन इस बार लॉकडाउन के चलते पूरा दिन सन्नाटा पसरा रहा.

By

Published : Apr 18, 2020, 8:50 PM IST

etv bharat
अंतरराष्ट्रीय धरोहर दिवस पर खाली दिखीं ऐतिहासिक इमारतें.

लखनऊ:राजधानी में शनिवार को अंतरराष्ट्रीय धरोहर दिवस के दिन शहर की कई ऐतिहासिक इमारतें खाली दिखीं. नवाबों की नगरी और अदब की सरजमी कहे जाने वाले लखनऊ शहर में अनेकों ऐतिहासिक इमारतों पाई जाती हैं. लेकिन इस बाक कोरोना वायरस के चलते दुनिया भर में अलग पहचान रखने वाली नवाब नगरी खाली दिखी. यहां की ऐतिहासिक इमारतों को देखने के लिए देश-विदेश से बड़े पैमाने पर सैलानी यहां आया करते थे, लेकिन पहली बार ऐसा हुआ है कि लॉकडाउन के मद्देनजर इमारतें सूनी ही रहीं.

अंतरराष्ट्रीय धरोहर दिवस पर खाली दिखीं ऐतिहासिक इमारतें.

वर्ल्ड हेरिटेज डे के मौके पर इमारतों में पड़ा रहा ताला
अप्रैल यानी वर्ल्ड हेरिटेज डे के मौके पर लोग बड़े पैमाने पर ऐतिहासिक इमारतों का दीदार करने यहां आते हैं. देश विदेश के सैलानी इन इमारतों को निहारने दूर दराज से आया करते थे, लेकिन दुनिया के साथ भारत की भी कोरोना वायरस ने रफ्तार रोक दी और लॉकडाउन के चलते इन भव्य इमारतों पर ताला जड़ा रहा, जो इमारतें अक्सर पर्यटकों से गुलजार रहा करती थीं वह विश्व धरोहर के दिन खाली पड़ी रहीं. इतिहास में यह पहला ऐसा मौका है जब लखनऊ समेत देश की इमारतें पर तालाबंदी की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details