उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ग्रेटर नोएडा: हिन्दू युवा वाहिनी के नेता की हत्या, जांच में जुटी पुलिस

ग्रेटर नोएडा के गुजरान गांव में हिन्दू युवा वाहिनी के एक नेता का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. मृतक के परिजनों के अनुसार वह अपने दोस्तों के साथ गया था. उसके बाद वह नहीं लौटा. फिलहाल पुलिस ने टीम गठित कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

etv bharat
हिंदू युवा वाहिनी के नेता की हत्या.

By

Published : Nov 27, 2019, 10:53 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: ग्रेटर नोएडा स्थित गुजरान गांव में राहगीर को एक शव पड़ा हुआ मिला. राहगीर ने इसकी सूचना तुरंत गौतमबुद्ध नगर पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया. पुलिस ने इसकी सूचना परिजनों को दी. वहीं, पुलिस ने मृतक की पहचान संदीप नागर के रूप में की है. जानकारी के अनुसार संदीप हिन्दू युवा वाहिनी से जुड़ा था और वह जिला उपाध्यक्ष पद पर कार्यरत था.

हिन्दू युवा वाहिनी के नेता की हत्या.

परिजनों ने क्या कहा
इस मामले में परिजनों ने बताया कि उसके दोस्त मंगलवार की रात को उसे बुलाकर ले गए थे. उन्होंने बताया कि करीब रात के आठ बजे थे. संदीप के दोस्त मोहित भाटी साकीपुर और रिंकू भड़ाना चुहड़पुर संदीप को बुलाने घर आए थे. उन्होंने बताया कि बस उसके बाद से ही संदीप का मोबाइल नहीं उठ रहा था.

गौतमबुद्ध नगर एसएसपी ने क्या कहा
गौतमबुद्ध नगर के एसएसपी वैभव कृष्ण ने बताया कि संदीप की हत्या के मामले में दो टीमों का गठन किया गया है. उन्होंने बताया कि पुलिस बहुत जल्द संदीप के हत्यारे को ढूंढ निकालने में कामयाब होगी. हालांकि इस मौके पर वैभव ने संदीप को हिन्दू युवा वाहिनी का नेता मानने से इनकार कर दिया है.

पुलिस के दावे पर सवाल
इस मौके पर हिन्दू युवा वाहिनी के जिला अध्यक्ष चेनपाल ने पुलिस के उस बयान पर सवाल खड़ा कर दिया है जिसमें वे संदीप को हिन्दू युवा वाहिनी का नेता मानने से इनकार कर रहे हैं. उन्होंने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि मृतक संदीप 2014 से 2016 तक पार्टी में पूरी तरह से सक्रिय था, लेकिन घरेलू मामलों के चलते वह निष्क्रिय रहा. फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, पुलिस जल्द ही मामले का खुलासा करने की बात कह रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details