लखनऊ : हिन्दू समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष कमलेश तिवारी की हत्या के बाद राजधानी में माहौल बिगड़ने की स्थिति पैदा हो गई है. थाना मड़ियांव क्षेत्र के अंतर्गत इंजीनियरिंग कॉलेज चौराहे पर हिंदू समाज पार्टी के समर्थकों ने रोड को जाम कर विरोध प्रदर्शन किया. समर्थकों ने एसएसपी को बर्खास्त किए जाने की मांग की. वहीं पुलिस ने लाठीचार्ज कर सबको खदेड़ दिया.
कमलेश तिवारी हत्याकांड: हिंदू समाज पार्टी के समर्थकों ने किया प्रदर्शन - लखनऊ समाचार
राजधानी लखनऊ में हुए कमलेश तिवारी हत्याकांड के बाद थाना मड़ियांव क्षेत्र के अंतर्गत इंजीनियरिंग कॉलेज चौराहे पर समर्थकों ने रोड जाम कर प्रदर्शन किया. समर्थकों का कहना है कि लखनऊ एसएसपी को बर्खास्त किया जाए.
हिंदू समाज पार्टी के लोगों ने किया प्रदर्शन
इसे भी पढ़ें- हिंदू समाज पार्टी के नेता कमलेश तिवारी की हत्या, कार्यालय में घुसकर मारी गोली
मिठाई के डिब्बे में लाए थे पिस्टल और चाकू
दरअसल, शुक्रवार को नाका कोतवाली क्षेत्र के खुर्शीद बाग स्थित कमलेश तिवारी के कार्यालय पर दो लोग उनसे मिलने आए. दोनों मिठाई के डिब्बे में पिस्टल और चाकू लेकर आए थे. उन्होंने कमलेश तिवारी की गला रेत कर हत्या कर दी.