लखनऊ:हिन्दू समाज पार्टी (hindu samaj party) की राष्ट्रीय अध्यक्ष किरन कमलेश तिवारी (kiran kamlesh tiwari) ने शुक्रवार को खुशी दुबे (khushi dubey) से मुलाकात की और उनके स्वास्थ्य का हाल जाना. बता दें कि बिकरु कांड (bikru case) के अभियुक्त अमर दूबे की पत्नी खुशी दुबे का लखनऊ के राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती है. इस दौरान उन्होंने गंभीर हालत भर्ती खुशी दुबे के इलाज के बारे में डॉक्टरों से बातचीत भी की. बता दें कि कानपुर के बिकरू कांड में खुशी दुबे को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था. अभी तक खुशी दुबे के खिलाफ आरोप पत्र भी नहीं दाखिल किया गया है. भाजपा एमएलसी उमेश द्विवेदी ने खुशी दुबे की रिहाई की मांग को लेकर सीएम योगी को पत्र लिखा था.
बगैर किसी कसूर की सजा काट रही खुशी
डॉ राम मनोहर लोहिया अस्पताल (lohia hospital) में जीवन-मरण से जूझ रही खुशी दुबे से मुलाकात के बाद पार्टी अध्यक्ष किरन कमलेश तिवारी ने कहा कि बिना किसी कसूर के सज़ा काट रही खुशी की हालत ठीक नहीं है, उसे तत्काल रिहा किया जाना चाहिए. खुशी की रिहाई की मांग करते हुए उन्होंने कहा कि दस महीने जेल में रखने के बाद भी अभी तक आरोप तय नहीं हो सका है. लखनऊ के अस्पताल में वह जीवन-मौत से जूझ रही है. अगर कोई आरोप तय नहीं हो पाया तो उसे रिहा किया जाना चाहिए.
योगी सरकार तत्काल खुशी को करे रिहा
हिन्दू समाज पार्टी की अध्यक्ष किरन तिवारी ने कहा कि बेकसूर महिला पर आखिर ज्यादती क्यों की जा रही है. राज्य की योगी सरकार को इस मामले पर तत्काल ध्यान देना चाहिए. उन्होंने सरकार से सवाल किया कि जब खुशी दुबे की इस कांड में कोई संलिप्तता नहीं पाई गई तो इस निर्दोष को किस बात की सजा दी जा रही है. उन्होंने कहा कि खुशी दुबे पर कोई आरोप नहीं है, फिर भी उसे जेल भेज दिया गया. उसे बेहतर उपचार की जरूरत है.