लखनऊ : वैलेंटाइन-डे से एक दिन पहले हिंदूवादी संगठन सक्रिय हो गए हैं. ये हाथों में लाठियां लेकर पार्कों के चक्कर काटने लगे हैं. लाठी को तेल में भीगोकर प्रेमी जोड़ों को हिंदूवादी संगठन धमकी दे रहें हैं. अगर वैलेंटाइन-डे के दिन प्रेमी जोड़े पार्क या किसी सार्वजनिक स्थान पर दिखते हैं तो उनकी खैर नहीं.
वेलेंटाइन-डे के पहले हिन्दू संगठन हुआ सक्रिय, लाठी लेकर घूमते हुए आए नजर - वेलेंटाइन डे के पहले हिन्दू संगठन हुआ सक्रिय
वैलेंटाइन-डे से एक दिन पहले राजधानी लखनऊ में हिंदूवादी संगठन सक्रिय हो गए हैं. हाथों में लाठियां लेकर पार्कों के चक्कर काटने लगे हैं. लाठी को तेल में भीगोकर प्रेमी जोड़ों को हिंदूवादी संगठन धमकी दे रहें हैं. अगर वैलेंटाइन-डे के दिन प्रेमी जोड़े पार्क या किसी सार्वजनिक स्थान पर दिखते हैं तो उनकी खैर नहीं.
आपको बता दें कि शनिवार को हिंदू समाज पार्टी के कार्यकर्ता राजधानी लखनऊ के परिवर्तन चौक स्थित बेगम हजरत महल पार्क पहुंचे. पार्क में बैठे प्रेमी जोड़ों को पकड़ कर उनका नाम पता पूछते हुए चेतावनी दी. उन्होंने कहा कि अगर वैलेंटाइन-डे के दिन पार्क में जोड़े दिखे तो उनको लाठियों और डंडे से समझाया जाएगा. हिंदू समाज पार्टी के नेता शिशिर प्रेमी ने जोड़ों को धमकाते हुए कहा कि वेलेंटाइन-डे से पहले वह तैयारी कर रहे हैं. अगर पार्क में अश्लील हरकतें पाई जाएंगी तो वो कानून के दायरे में रहते हुए उनको दुरुस्त करेंगे. हालांकि हिन्दुवादी कार्यकर्ता हाथों में लाठी लेकर कहीं ना कहीं खुले में गुंडई करते हुए प्रतीत हो रहे थे.