लखनऊ: मुनव्वर राना के दिए गए विवादित बयान को लेकर शक्रवार की शाम हिन्दू महासभा ने पुलिस को शिकायती पत्र दिया था. जिसके बाद देर रात मुनव्वर राना के खिलाफ FIR दर्ज कर ली गई है. दरअसल, हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने अपने समर्थकों के साथ हजरतगंज कोतवाली पहुंच कर तहरीर दी थी. हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने शायर मुनव्वर राना के खिलाफ रासुका और हरिजन एक्ट के तहत कार्रवाई करने की मांग की थी. ऐसा न करने पर मुनव्वर राना के घर के बाहर अपने समर्थकों के साथ सुंदरकांड करने की चेतावनी भी दी थी.
दरअसल, हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शिशिर चतुर्वेदी की मानें तो मुनव्वर राना ने महाऋषि मुनियों को तालिबानी से तुलना की है. मुनव्वर राना के इस बयान के बाद से हिन्दू समाज मे काफी आक्रोश व्याप्त है. कोतवाली पंहुचे शिशिर चतुर्वेदी ने कहा कि मुनव्वर राना ने सनातन धर्म और बाल्मीकि समाज को तालिबानियों से जोड़ा है. हिन्दू समाज इस बयानबाजी को लेकर अपनी नाराजगी जाहिर कर रहा है. इसके साथ ही थाने पर इकट्ठा होकर शिशिर चतुर्वेदी ने कहा हिन्दू वादी संगठनों की ओर से शुक्रवार को उनकी तरफ से यह शिकायती पत्र थाना पर पहुंचाया गया.
वहीं, हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शिशिर चतुर्वेदी का कहना है कि मुनव्वर राना के इस बयान की वजह से 100 करोड़ हिन्दू समाज नाराज हैं. उन्होंने कहा जिस तरह हिन्दू धर्म के खिलाफ बयान दिया गया है, अगर यही बयान मुस्लिम समाज के खिलाफ होता तो अब तक कत्लेआम शुरू हो जाता. इसके साथ ही शिशिर चतुर्वेदी ने पुलिस को चेतावनी दी है कि अगर मुनव्वर राना के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई तो उनके घर के बाहर सैकड़ों की संख्या में हिन्दू समाज इकट्ठा होगा. इंस्पेक्टर हजरतगंज श्याम बाबू शुक्ला का कहना है कि तहरीर प्राप्त कर ली गई है. मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी.