लखनऊ: अफगानिस्तान पर तालिबानी कब्जे को लेकर दिए गए मशहूर शायर मुनव्वर राना (Munawwar Rana) का बयान लोगों के बीच आग की तरह फैल चुका है. मुनव्वर राना के विवादित बयान को लेकर हिन्दू समाज के लोग अपना विरोध दर्ज करा रहे हैं. मुनव्वर राना ने कहा था कि, जितनी क्रूरता अफगानिस्तान में है, उससे ज्यादा क्रूरता तो हमारे यहां है. वहीं, तालिबानी आतंकियों की तुलना महाऋषि वाल्मीकि से करने वाले बयान पर भी तमाम हिंदू वादी संगठनों में नाराजगी व्याप्त है. मुनव्वर राना का विवादित बयान को लेकर हिंदू महासभा के संगठन के प्रवक्ता समेत कार्यकर्ताओं ने हजरतगंज चौराहे पर शनिवार को मुनव्वर राना का पुतला फूंका. वहीं, दूसरी ओर वाल्मीकि समाज के लोगों ने हजरतगंज कोतवाली पहुंचकर मुनव्वर राना के खिलाफ शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है. इसके साथ ही चेतावनी दी है कि अगर मुनव्वर राना के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई तो विरोध प्रदर्शन करेंगे.
इसे भी पढ़ें-मुनव्वर राना के विवादित बयान पर भड़की हिन्दू महासभा, दर्ज हुई FIR
वहीं, हिंदू महासभा के प्रवक्ता शिशिर चतुर्वेदी इस दौरान हजरतगंज चौराहे पर शनिवार को अपने समर्थकों के साथ पहुंचे थे. यहां पर उन्होंने हिंदू समाज के झंडे तले मुनव्वर राना की फोटो को लेकर प्रदर्शन किया. इसी बीच उन्होंने मुनव्वर राना के पुतले पर जूतों की बरसात कर दहन किया. मुनव्वर राना के पुतले दहन करते हुए हिंदू महासभा के कार्यकर्ताओं ने कहा कि मुनव्वर राना की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की जाए. उन्होंने कहा अगर ऐसा नहीं होता है तो हिंदू समाज के 100 करोड़ लोग अपना विरोध दर्ज कराएंगे. उन्होंने कहा कि इतना ही नहीं प्रदर्शन कर मुनव्वर राना के घर के बाहर सुंदरकांड भी करेंगे.