लखनऊ: हिंदूवादी नेता कमलेश तिवारी के हत्यारों की गिरफ्तारी न होने के विरोध में अब हिंदू संगठन सड़कों पर उतर आए हैं. हिन्दू संगठनों ने योगी-मोदी मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए मंगलवार को हजरतगंज गांधी प्रतिमा के पास धरना प्रदर्शन किया. संगठन के लोगों का कहना है कि लगातार जान का खतरा बताने के बावजूद भी सरकार ने उनको सुरक्षा नहीं दी. आक्रोशित हिंदू संगठन हत्यारों की गिरफ्तारी और उनको फांसी देने की मांग कर रहे हैं.
हिन्दू संगठनों ने किया प्रदर्शन
- हिंदू समाज पार्टी के अध्यक्ष कमलेश तिवारी की 18 अक्टूबर को उनके घर में हत्या कर दी गई थी.
- हत्या करने के बाद आरोपी लखनऊ से फरार हो गए थे.
- हिंदू नेता की हत्या हुए 4 दिन बीत चुके हैं, लेकिन अभी तक हत्यारों की गिरफ्तारी नहीं की गई है.
- इसके विरोध में हिंदू संगठन सड़कों पर उतर आए हैं.