उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: कमलेश तिवारी के हत्यारों की गिरफ्तारी न होने से हिन्दू संगठनों में आक्रोश - लखनऊ न्यूज

यूपी की राजधानी लखनऊ में कमलेश तिवारी के हत्यारों की गिरफ्तारी न होने के विरोध में हिंदू संगठनों ने प्रदर्शन किया. गुस्साए हिंदू संगठनों ने हत्यारों की गिरफ्तारी और उनको फांसी देने की मांग की है.

कमलेश तिवारी के हत्यारों की गिरफ्तारी न होने से हिन्दू संगठनों में आक्रोश.

By

Published : Oct 22, 2019, 4:36 PM IST

लखनऊ: हिंदूवादी नेता कमलेश तिवारी के हत्यारों की गिरफ्तारी न होने के विरोध में अब हिंदू संगठन सड़कों पर उतर आए हैं. हिन्दू संगठनों ने योगी-मोदी मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए मंगलवार को हजरतगंज गांधी प्रतिमा के पास धरना प्रदर्शन किया. संगठन के लोगों का कहना है कि लगातार जान का खतरा बताने के बावजूद भी सरकार ने उनको सुरक्षा नहीं दी. आक्रोशित हिंदू संगठन हत्यारों की गिरफ्तारी और उनको फांसी देने की मांग कर रहे हैं.

कमलेश तिवारी के हत्यारों की गिरफ्तारी न होने से हिन्दू संगठनों में आक्रोश.

हिन्दू संगठनों ने किया प्रदर्शन

  • हिंदू समाज पार्टी के अध्यक्ष कमलेश तिवारी की 18 अक्टूबर को उनके घर में हत्या कर दी गई थी.
  • हत्या करने के बाद आरोपी लखनऊ से फरार हो गए थे.
  • हिंदू नेता की हत्या हुए 4 दिन बीत चुके हैं, लेकिन अभी तक हत्यारों की गिरफ्तारी नहीं की गई है.
  • इसके विरोध में हिंदू संगठन सड़कों पर उतर आए हैं.

इसे भी पढ़ें- कमलेश तिवारी हत्याकांड: खुद को सरेंडर करने के लिए आरोपियों ने वकील को किया फोन

संगठन से जुड़े लोगों का कहना है कि हिंदू समाज का ध्यान भटकाने के लिए सूरत की गिरफ्तारी दिखाई जा रही है, जबकि असली अभी भी पुलिस की पकड़ से बाहर है. आक्रोशित प्रदर्शनकारियों का कहना है कि कमलेश तिवारी लगातार मोदी और योगी सरकार से अपनी जान का खतरा बता रहे थे और सुरक्षा की मांग कर रहे थे. इसके बावजूद भी उनको सुरक्षा नहीं दी गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details