लखनऊ: अयोध्या मसले पर आने वाले फैसले से पहले हर तरफ सियासी गर्मी तेज हो गई है. हर कोई इस फैसले पर नजर बनाए हुए हैं. इसके साथ ही सभी लोग यह अपील भी कर रहे हैं कि कहीं कोई गड़बड़ न होने पाए. हर कोई सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले को खुले मन से स्वीकार करे. एक ओर आरएसएस के ट्वीट में कहा गया है कि अयोध्या का फैसला हर किसी को मानना चाहिए देश में सद्भाव और शांति बनी रहनी चाहिए. वहीं मुस्लिम धर्मगुरु मौलाना कल्बे सादिक ने भी मुसलमानों से अपील की है कि अयोध्या की विवादित जमीन हिंदुओं को दे दें और उनका दिल जीत लें.
आरएसएस के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख अरुण कुमार ने ट्वीट कर कहा है कि आगामी दिनों में श्रीराम जन्मभूमि पर मंदिर निर्माण के वाद पर सर्वोच्च न्यायालय का निर्णय आने की संभावना है. निर्णय जो भी आए, उसे सभी को खुले मन से स्वीकार करना चाहिए. निर्णय के पश्चात देश भर में वातावरण सौहार्दपूर्ण रहे, यह सबका दायित्व है. इस विषय पर भी बैठक में विचार हो रहा है. एक अन्य ट्वीट में कहा गया है कि 30 अक्टूबर से 5 नवंबर तक हरिद्वार में प्रचारक वर्ग के साथ दो दिन की बैठक पहले से निश्चित थी. प्रचारक वर्ग आवश्यक कारणों से स्थगित किया गया है. परंतु बैठक हरिद्वार के स्थान पर अब दिल्ली में हो रही है.