लखनऊः उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को एक बार फिर हिमाचल प्रदेश के चुनावी दौरे पर जा रहे हैं. हिमाचल प्रदेश के विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी कोई कसर नहीं छोड़ना चाह रही है. भारतीय जनता पार्टी के स्टार प्रचारक योगी आदित्यनाथ हिमाचल में बीजेपी के पक्ष में चुनावी माहौल बनाने में लगे हुए हैं. सीएम योगी सोमवार को हिमाचल में एक के बाद एक 3 चुनावी जनसभाओं को संबोधित करेंगे. हिंदुत्व के फायरब्रांड नेता और कानून व्यवस्था के मोर्चे पर उत्तर प्रदेश में माफिया अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई को लेकर योगी सरकार के मॉडल की हर तरफ चर्चा रही है. ऐसे में हिमाचल विधानसभा चुनाव में भी योगी आदित्यनाथ के चुनाव प्रचार की डिमांड हो रही थी. इसको देखते हुए पार्टी ने बड़े पैमाने पर योगी आदित्यनाथ की जनसभा आयोजित कराने का फैसला किया है.
गौरतलब है कि 2 दिन पहले भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हिमाचल प्रदेश में तीन चुनावी जनसभाओं को सबोंधित किया था. उन्होंने हिमाचल प्रदेश के लोगों को भाजपा की सरकार और अन्य दलों की सरकार में अंतर बताते हुए फिर से भाजपा की सरकार बनाने की अपील की. उस दौरान योगी विरोधियों पर हमलावर भी हुए थे.