लखनऊ:हिमाचल प्रदेश के शिमला में निर्धारित पुलिस भर्ती की लिखित परीक्षा को सरकार ने रद कर दिया है. भर्ती परीक्षा में कांगड़ा पुलिस ने एक बड़े गिरोह का भंडाफोड़ किया है. गिरोह लिखित परीक्षा में नकल करवाकर पास करवाने की गारंटी देकर मोटी रकम वसूल रहा था.
हिमाचल पुलिस में कॉन्स्टेबल भर्ती में दूसरों की जगह लिखित परीक्षा देते हुए छह युवकों समेत कुल 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इसके बाद सरकार ने रविवार देर रात को पूरे प्रदेश में लिखित परीक्षा को रद कर दिया. सीआईडी और कांगड़ा पुलिस ने रविवार को परौर सत्संग भवन परीक्षा केंद्र में सात युवकों को धर दबोचा.
इनमें छह शातिर अपराधी हरियाणा और उत्तर प्रदेश के सॉल्वर हैं, जो दूसरों की जगह परीक्षा हॉल में बैठे हुए थे. इनसे पूछताछ के बाद परीक्षा में मदद करने आए अन्य पांच लोगों को केंद्र के बाहर से ही गिरफ्तार कर लिया गया.
पुलिस ने मुख्य आरोपी के घर से 6 लाख रुपये बरामद किए. आशंका है कि परीक्षा पास कराने के लिए आरोपी उम्मीदवारों से मोटी रकम लेकर वास्तविक उम्मीदवारों के स्थान पर किसी अन्य उम्मीदवार को बैठाते थे. पुलिस का कहना है कि फरार मुख्य आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा और यह भी सुनिश्चित किया जाएगा कि परीक्षा जल्द से जल्द पारदर्शी तरीके से आयोजित की जाए.