उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

तेज रफ्तार डंफर ने महिंद्रा क्वांटो और टेंपो में मारी जोरदार टक्कर, कई घायल - लखनऊ में सड़क दुर्घटना

पीजीआई कोतवाली क्षेत्र (PGI Kotwali Area) के सभा खेड़ा के पास गलत दिशा से आ रहे तेज रफ्तार डंफर ने एक एसयूवी और सवारी से भरे टेंपो में टक्कर मार दी. यह घटना सोमवार को करीब 2 बजे घटी.

etv bharat
जब्त डंफर

By

Published : May 16, 2022, 5:47 PM IST

लखनऊ: पीजीआई कोतवाली क्षेत्र के सभा खेड़ा के पास गलत दिशा से आ रहे तेज रफ्तार डंफर ने एक एसयूवी और सवारी से भरे ऑटो में टक्कर मार दी, जिसमें दोनों गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए. टेंपो में बैठे 6 सवारियां गंभीर रूप से घायल हो गईं. डंफर चालक मौके से डंफर लेकर भाग निकला, जिसे पीछा कर पकड़ लिया गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने तत्काल घायलों को ट्रामा सेन्टर पहुंचाया, जहां कुछ घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है.

इसे भई पढ़ेंःउन्नाव: ऑयल फैक्ट्री में मजदूरों की मौत के मामले में मालिक सहित 4 के खिलाफ मुकदमा

इंस्पेक्टर पीजीआई धर्मपाल सिंह ने बताया कि सोमवार को करीब 2 बजे यह घटना घटी. डंफर को पुलिस ने जब्त कर थाने ले गयी. क्षतिग्रस्त दोनों वाहनों को क्रेन से हटवाया जा रहा है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details