लखनऊ: पीजीआई कोतवाली क्षेत्र के सभा खेड़ा के पास गलत दिशा से आ रहे तेज रफ्तार डंफर ने एक एसयूवी और सवारी से भरे ऑटो में टक्कर मार दी, जिसमें दोनों गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए. टेंपो में बैठे 6 सवारियां गंभीर रूप से घायल हो गईं. डंफर चालक मौके से डंफर लेकर भाग निकला, जिसे पीछा कर पकड़ लिया गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने तत्काल घायलों को ट्रामा सेन्टर पहुंचाया, जहां कुछ घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है.
इसे भई पढ़ेंःउन्नाव: ऑयल फैक्ट्री में मजदूरों की मौत के मामले में मालिक सहित 4 के खिलाफ मुकदमा