लखनऊ: राजधानी में तेज रफ्तार वाहनों का आए दिन कोई न कोई शिकार हो रहा है. इसी क्रम में शुक्रवार को इटौंजा थाना क्षेत्र में एक तेज रफ्तार डीसीएम ने मोटरसाइकिल सवार को रौंद दिया. हादसे के बाद चालक डीसीएम को मौके से भगा ले गया.
लखनऊ : इटौंजा में डीसीएम ने बाइक सवार को टक्कर मारी, गंभीर - सड़क हादसे में मौत
राजधानी लखनऊ के इटौंजा थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार डीसीएम ने मोटरसाइकिल सवार को रौंद दिया. गंभीर हालत में घायल को ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया है.
तेज रफ्तार में थी डीसीएम
राजधानी लखनऊ के इटौंजा थाना क्षेत्र में कुंम्हरावां रोड पर तेज रफ्तार डीसीएम यूपी 41 एटी 0453 ने डिस्कवर मोटरसाइकिल सवार एक व्यक्ति को रौंद दिया. इसके बाद डीसीएम चालक मौके से फरार हो गया. दुर्घटना के बाद आस-पास के गांव वालों मौके पर पहुंच गए. उन्होंने घटना की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने गंभीर हालत में घायल को इटौंजा सीएससी पर ले जाकर भर्ती कराया.
गंभीर है घायल की हालत
मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति इटौंजा थाना क्षेत्र के किशनपुर गांव का रहने वाला रामखेलावन (45) था. वह मोटरसाइकिल से कुम्हरावां की ओर जा रहा था. रास्ते में तेज रफ्तार डीसीएम ने उसे टक्कर मार दी. इटौंजा सीएचसी पर गंभीर रूप से घायल रामखेलावन को होश में आने पर उसे ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया. ट्रामा सेंटर में उसकी हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है. इटौंजा के थाना प्रभारी अवनीश कुमार ने बताया दुर्घटना के बाद पुलिस ने घायल को सीएचसी में भर्ती कराया था. जहां से उसे ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया है.