लखनऊःगाजीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत खुर्रम नगर फनमाल रोड पर तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार दो लोगों को टक्कर मार दी. टक्कर लगने से बाइक सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं दूसरे युवक को गंभीर चोटें आईं हैं. मौके पर पहुंची पुलिस नें दोनों को ट्रामा सेंटर भेज दिया है.
तेज रफ्तार कार ने बाइक सवारों को रौंदा, एक की मौत - लखनऊ में एक की मौत
यूपी के लखनऊ में एक तेज रफ्तार कार ने बाइक सवारों को रौंद दिया. हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं दूसरे का ट्रामा सेंटर में इलाज चल रहा है.
कार ने सामने से मारी टक्कर
बताया जा रहा है कि खुर्रम नगर की तरफ से बाइक पर सवार दो युवक हजरत गंज की तरफ गाड़ी की सर्विस करा कर आ रहे थे. उसी समय तेज रफ्तार से आ रही कार ने सामने से टक्कर मार दी. यह घटना छोटी मस्जिद के सामने हुई. कार का नंबर टियागो यूपी 32 केके 5369 है.
एक की मौके पर मौत
गाजीपुर थाने के इंस्पेक्टर ब्रजेश कुमार ने बताया कि करीब नौ बजे एक कर ने बाइक पर सवार दो लोगों को टक्कर मार दी है. जिसमें एक की मौके पर मौत हो गई है. वहीं दूसरा गम्भीर रूप से घायल हो गया है. दोनों को ट्रामा सेंटर भेज दिया गया है. मृतक की पहचान रितेश तिवारी (23) के रूप में हुई है. वहीं घायल का नाम हिमांशु तिवारी बताया गया है. दोनों ही युवक इनायत नगर के रहने वाले हैं.