उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: तेज रफ्तार कार ने स्कूटी सवार युवक को रौंदा, हालत गंभीर - लखनऊ सिविल हॉस्पिटल

राजधानी लखनऊ में तेज रफ्तार कार ने स्कूटी सवार युवक को टक्कर मार दी. इस हादसे में स्कूटी सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने स्कूटी सवार घायल युवक को सिविल हॉस्पिटल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है.

तेज रफ्तार कार ने स्कूटी सवार युवक को रौंदा, हालत गंभीर

By

Published : Oct 17, 2019, 4:20 PM IST


लखनऊ: राजधानी में जहां एक ओर सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है. वहीं रोड एक्सीडेंट की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही. ताजा मामला राजधानी के हजरतगंज थाना अंतर्गत बैकुंठ धाम के सामने का है, जहां तेज रफ्तार कार चालक ने स्कूटी सवार युवक को टक्कर मार दी है. जिसमें स्कूटी सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया.

तेज रफ्तार कार ने स्कूटी सवार युवक को मारी टक्कर.

पढ़ें:अब प्रदेश की कानून व्यवस्था होगी बेहतर, हर जिले में तैनात हुए नोडल अधिकारी!

कार ने स्कूटी सवार को मारी टक्कर
जहां एक तरफ लखनऊ पुलिस सड़क सुरक्षा सप्ताह मना रही है. वहीं लोग अपनी गलत तरीके से ड्राइव करने की आदत को छोड़ने का नाम नहीं ले रहे हैं. राजधानी में लगातार घटनाएं हो रही हैं. इसके बाद भी लोग यातायात के नियमों का लगातार उल्लंघन कर रहे हैं. जिसके चलते बैकुंठ धाम के थाना हजरतगंज अंतर्गत कार चालक ने गलत साइड आकर स्कूटी चालक को टक्कर मार दी.


फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस ने स्कूटी सवार घायल युवक को सिविल हॉस्पिटल में भर्ती कराया. वहीं पुलिस ने मौके पर पहुंचकर रोड का जाम खुलवाया और मौके वारदात पर स्थिति को नियंत्रण में लिया. फिलहाल पुलिस ने कार चालक और कार को कब्जे में ले लिया है. आगे की कार्रवाई पीड़ित की सूचना के आधार पर की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details