लखनऊ: बिजली के खंभे से टकराई तेज रफ्तार कार, बाल-बाल बची जान - लखनऊ ताजा खबर
लखनऊ जनपद के हंस खेड़ा में एक तेज रफ्तार कार सड़क के बीच लगे बिजली के दो खंभों से टकरा गई. टक्कर लगने से बिजली एक खंभा दूसरे पर जा गिरा. हालांकि इस दुर्घटना में किसी को कोई चोट नहीं आई.
![लखनऊ: बिजली के खंभे से टकराई तेज रफ्तार कार, बाल-बाल बची जान खंभे से टकराई तेज रफ्तार कार](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-7015391-701-7015391-1588339912825.jpg)
खंभे से टकराई तेज रफ्तार कार
लखनऊ: जनपद केपारा थाना क्षेत्र के अंतर्गत हंस खेड़ा इलाके में सड़क के बीच लगे बिजली के खंभे से एक तेज रफ्तार कार टकरा गई. दरअसल, देर रात चुन्नू खेड़ा की ओर से आ रही एक कार, हंस खेड़ा पेट्रोल पंप के सामने 11 केवी 33 केवी के दो बिजली के खंभे से जा टकराई. हालांकि इस घटना में किसी को कोई चोट नहीं आई और एक भयंकर सड़क हादसा टल गया.