उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: भारत में पहली बार बने हाई सोलर मास्ट सिस्टम को एक्सपों में किया गया प्रदर्शित, बना आकर्षण का केंद्र

उत्तर प्रदेश के लखनऊ में एक्सपो में चंडीगढ़ से एक कंपनी ने देश में पहली बार बने हाई सोलर मास्ट सिस्टम को प्रदर्शित किया है. यह सभी को अपनी तरफ आकर्षित कर रहा है.

etv  bharat
एक्सपो में हाई सोलर मास्ट सिस्टम को किया प्रदर्शित

By

Published : Feb 17, 2020, 3:56 AM IST

लखनऊ: इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन की तरफ से आयोजित सोलर एवं इलेक्ट्रिक व्हीकल एक्सपो में देश के विभिन्न राज्यों से तमाम उत्पाद प्रदर्शित होने आए हैं. इनमें से चंडीगढ़ से जो हाई मास्ट सोलर सिस्टम आया है, वह सभी को अपनी तरफ आकर्षित कर रहा है. पंजाब सरकार इस सोलर हाई मास्ट को पब्लिक प्लेस पर लगा रही है. अब कंपनी को उम्मीद है कि एक्सपो में प्रदर्शित होने के बाद उत्तर प्रदेश सरकार भी पब्लिक प्लेस पर इस हाई मास्ट का उपयोग करेगी. तमाम खासियतों से लैस इस हाई मास्ट सोलर सिस्टम को सड़क पर कहीं भी लगाया जा सकता है या जहां पर इसकी आवश्यकता पड़े, वहां कैरी भी किया जा सकता है.

एक्सपो की जानकारी देते हुए संवाददाता.
विश्व में नहीं बना ऐसा सोलर सिस्टम
एक्सपो में चंडीगढ़ से एक कंपनी ने देश में पहली बार बने हाई सोलर मास्ट सिस्टम को प्रदर्शित किया है. कंपनी का दावा है कि भारत ही नहीं विश्व में ऐसा सोलर सिस्टम अब तक नहीं बना है. इसकी खासियत के बारे में कंपनी के प्रतिनिधि बताते हैं कि किसी भी मौसम में यह फेल नहीं होता. कुछ ही सेकंड में शाम के समय इसका उजाला सड़क पर चारों तरफ फैल जाता है. लगभग 8 मीटर तक की ऊंचाई तक इसका पोल खड़ा किया जा सकता है. इसे हैंडल के माध्यम से आठ मीटर तक जितनी हाइट जरूरत है उतनी हाइट तक ले जाया जा सकता है.

बरसात में सोलर सिस्टम नहीं होता फेल

इस सोलर सिस्टम की यही खासियत है कि इसे कहीं भी कैरी किया जा सकता है, क्योंकि यह मोबाइल सोलर सिस्टम है. बरसात में भी यह फेल नहीं होता है. कम से कम 2 दिन तक की कैपेसिटी हमेशा चार्जिंग की बनी रहती है. शाम जैसे ही होती है अपने आप इसकी लाइट ऑन हो जाती हैं और सुबह होते ही अपने आप ऑफ. बीआईएस सर्टिफाइड इसकी सोलर लाइट्स हैं. 5.9 लाख रुपए से लेकर 6.9 लाख रुपए तक इसकी कीमत है. इतनी कीमत होने की वजह यही है कि कहीं भी सड़क पर पोल लगाने की आवश्यकता नहीं पड़ती. इसकी जरूरत पड़े तो आसानी से ले जाया जा सकता है.

भारत में पहली बार इस एक्सपो में सोलर हाई मास्ट प्रदर्शित किया जा रहा है. ऐसा सोलर हाई मास्ट अभी तक नहीं बना है. इसे कहीं भी ले जाया जा सकता है, लगाया जा सकता है. मोबाइल सिस्टम है ऐसे में इसे किसी भी स्थान पर लगाने के लिए ले जा सकते हैं. कितना भी खराब मौसम क्यों न हो, इसकी बैटरी चार्ज रहती है, इसमें तमाम खासियत हैं.
-राजिंदर सिंह, एक्सीबिटर

ABOUT THE AUTHOR

...view details