लखनऊ : परिवहन विभाग के लिए हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन नंबर प्लेट (एचएसआरपी) का फर्जीवाड़ा लगातार चुनौती साबित होता जा रहा है. ई-कॉमर्स साइटों पर सस्ती दरों पर फर्जी एचएसआरपी की बिक्री धड़ल्ले से जारी है. सीतापुर में गुरुवार को फर्जी एचएसआरपी बेचने वाले के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कराई गई है. अब प्रदेश भर से ऐसी सूचनाएं आ रही हैं. इसे ध्यान में रखकर परिवहन विभाग ने अभियान चलाकर इस फर्जीवाड़े पर रोक लगाने की योजना बनाई है.
परिवहन विभाग के अपर परिवहन आयुक्त निर्मल प्रसाद ने प्रदेश भर के सभी आरटीओ को निर्देश दिया है कि पुलिस विभाग के साथ मिलकर इन फर्जीवाड़ों पर नकेल कसी जाए. उनका कहना है कि ई-कॉमर्स साइट पर भी फर्जी एचएसआरपी की बिक्री धड़ल्ले से जारी है. एक्सपर्ट की मदद से इस पर रोक लगाई जाएगी. ई-कॉमर्स साइट के अधिकारियों से बात की जाएगी. इस फर्जीवाड़े पर नकेल कसने के लिए अधिकारियों को सघन चेकिंग अभियान चलाने के भी निर्देश दिए गए हैं. उन्होंने बताया कि फर्जीवाड़े की जद में ऐसे वाहन स्वामी ज्यादा संख्या में आ रहे हैं, जिनके पास वाहन के दस्तावेज पूरे नहीं हैं.